Thursday, 28 November 2024

नोएडा बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट के बीच सुबह 7 बजे से चलेगी मेट्रो

Noida News: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल दिल्ली मेट्रो फेज 3 के सातों…

नोएडा बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट के बीच सुबह 7 बजे से चलेगी मेट्रो

Noida News: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल दिल्ली मेट्रो फेज 3 के सातों मेट्रो कॉरिडोर में रविवार (25 अगस्त) से ट्रेनों के संचालन में बदलाव करने वाली है। जिससे संडे के दिन सफर करने वालों को काफी फायदा मिलने वाला है।

इस बारे में जानकारी देते हुए डीएमआरसी ने बताया कि दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल, नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह और बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) के बीच मेट्रो का परिचालन अब सुबह 6 बजे शुरू हो जाएगा। इससे पहले इन जगह संडे के दिन 8 बजे से मेट्रो चलती थी। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था।

तीन कॉरिडोर पर ट्रेनों का संचालन सुबह 7 बजे Noida News

वहीं मजलिस पार्क से शिव विहार, बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम और ढांसा बस स्‍टैंड से द्वारका कॉरिडोर पर इस रविवार से सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 7 बजे से ही मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। इस बारे में डीएमआरसी ने कहा कि रविवार को इन कॉरिडोरों पर सेवा शुरू करने के लिए समय में इसलिए बदलाव किया गया है ताकि अक्‍सर रविवार को होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को भी इसका फायदा मिल सके। इन कॉरिडोरों से छात्र न केवल दिल्‍ली बल्कि पूरे एनसीआर में मेट्रो का इस्तेमाल करते है, लेकिन मेट्रो के देरी चलने के कारण उन्हें काफी समस्या होने लगती है। Noida News

एटीएम में फंसा कार्ड, जालसाजों ने लगा दिया हजारों का चूना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post