Noida News : नोएडा/गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश नोएडा और गाजियाबाद देश की राजधानी दिल्ली के नजदीक बसे दो प्रमुख शहर हैं। यह दोनों ही एनसीआर में शामिल है। नोएडा यूपी का औद्योगिक शहर है। नोएडा और गाजियाबाद को आपस में कनेक्ट करने के लिए सरकार की ओर से कवायद तेज कर दी गई है। नोएडा के सेक्टर 62 तक तक आने वाले दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की मेट्रो सेवा का विस्तार किया जा रहा है। अब नोएडा वाले सीधे गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इसके लिए 5.07 किलोमीटर लंबा एक कॉरिडोर तैयार किया जाएगा, जिसकी डीपीआर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) को सौंप दी है।
Noida News in hindi
नोएडा के सेक्टर 62 से गाजियाबाद के साहिबाबाद तक बनने वाले मेट्रो के इस कॉरिडोर के निर्माण पर 1,873.31 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इस कॉरिडोर का निर्माण पूरा हो जाने पर गाजियाबाद व साहिबाबाद से नोएडा आना-जाना आसान हो जाएगा। नोएडा के सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन से सीआईएसएफ रोड होते हुए मेट्रो को सड़क के बीच पिलर्स बनाकर कनावनी तक लाया जाएगा। इसके बाद वसुंधरा में इंदिरापुरम थाने की ओर रूट को मोड़ दिया जाएगा। जनसत्ता अपार्टमेंट के पास से वसुंधरा से-7 होते हुए यह कॉरिडोर साहिबाबाद गांव के सामने लिंक रोड तक पहुंचेगा।
बनाए जाएंगे कुल 6 मेट्रो स्टेशन
नोएडा सेक्टर 62 से साहिबाबाद तक बनने वाले इस कॉरिडोर में कुल 6 मेट्रो स्टेशन बनाए जाने का प्रस्ताव है। जिनमें वसुंधरा सेक्टर-7, वैभवखंड, डीपीएस, इंदिरापुरम, शक्तिखंड और साहिबाबाद शामिल हैं। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह के अनुसार, मेट्रो के तीसरे फेस की डीपीआर को अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। रुपयों का इंतजाम होने के बाद मेट्रो के इस कॉरिडोर के निर्माण पर काम शुरू कर दिया जाएगा। मेट्रो के इस कॉरिडोर की लागत करीब 356 करोड़ रुपये बढ़ गई है। करीब पांच साल पहले डीएमआरसी ने इसके लिए 1,517 करोड़ की डीपीआर बनाई थी।
कितनी जमीन की जरुरत
नोएडा सेक्टर 62 से साहिबाबाद तक बनने वाले मेट्रो रुट के थर्ड फेज के कॉरिडोर में कुल 26,691 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत पड़ेगी। इसमें से 19,001 वर्गमीटर जमीन सरकारी विभागों की है, जबकि 7,690 वर्गमीटर जमीन निजी लोगों की है। ऐसे में प्राइवेट लोगों को मुआवजा देकर यह जमीन खरीदनी होगी।
Noida News – नोएडा से गाजियाबाद पहुंच होगी आसान
डीएमआरसी की ब्लू लाइन कॉरिडोर के विस्तार से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन में साहिबाबाद और गाजियाबाद के अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचना आसान हो जाएगा। फिलहाल यात्री नोएडा सेक्टर-63 के इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन से उतरकर ऑटो और अन्य सार्वजनिक परिवहन के साधनों का सहारा लेते हुए गाजियाबाद जाते। हैं। मेट्रो से सफर करने के लिए उन्हें गाजियाबाद से ऑटो या अन्य सार्वजनिक परिवहन के साधनों से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पहुंचना होता है। इंदिरापुरम निवासियों के लिए फिलहाल नजदीकी मेट्रो नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी ही है। अगर यह लाइन शुरू होती है तो इससे इंदिरापुरम का वैभव खंड, डीपीएस के आसपास के क्षेत्र, शक्तिखंड, वसुंधरा आदि मेट्रो से जुड़ जाएंगे, जहां के हाइराइज में रहने वाले लोगों को वर्षों से मेट्रो की सुविधा मिलने का इंतजार है।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में होगी शराबबंदी, जानें पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।