Friday, 20 December 2024

Noida News : सांसद ने कई गांवों में किया जनसंवाद, सुनी समस्याएं

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा  (Dr. Mahesh Sharma) ने ‘गांव चलो…

Noida News : सांसद ने कई गांवों में किया जनसंवाद, सुनी समस्याएं

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा  (Dr. Mahesh Sharma) ने ‘गांव चलो अभियान’ एवं ‘ग्राम परिक्रमा यात्रा’ के तहत जेवर व नोएडा के डाढा, लड़पुरा, कुलीपुरा, पंचायतन, सर्फाबाद, नवादा, विषनपुरा व निठारी में ग्रामीणों एवं किसानों के साथ बैठकर चर्चा की।

Noida News
Noida News

सांसद डा. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने गाँव चलो अभियान एवं ग्राम परिक्रमा यात्रा के दौरान कहा कि सरकार आज आपके द्वार है और मोदी सरकार की गारंटी है कि सरकार किसानों के हित के कार्यो को प्राथमिकता देती है कि भारत एक कृषि प्रधान देष है और आज अन्नदाता की बदौलत अनाज का भंडार इतना है कि हम दूसरें देशों को भी अनाज निर्यात कर रहे है और देश के गरीब लोगो को पिछले कई वर्षो से मुफ्त उपलब्ध करा रहे है।

Noida News :

कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि नोएडा संजय बाली, सांसद प्रतिनिधि जेवर सोनू वर्मा, सत्य नारायण महावर (मण्डल अध्यक्ष), गोपाल गौड़ (मण्डल अध्यक्ष), घनष्याम यादव, उमेश पहलवान, राजेन्द्र अवाना, सुनीता महामंत्री, देशराज सिंह, उदयराम प्रधान, अरूण बैसोया, राहुल पंडित, बिरेन्द्र डाढा, नरेन्द्र डाढा, दिनेश भाटी (मण्डल अध्यक्ष), हरेन्द्र शर्मा, ओमकार भाटी, सिंग्गा पंडित, शिवम कासना, हिमांशु प्रधान अस्तौली, सुमित पंडित दनकौर, अमित नागर दनकौर, जगदीप नागर, हरिओम शर्मा, श्योराज सिंह, ओमदत्त शर्मा, श्याम शर्मा देवटा, यशु शर्मा मण्डी श्यामनगर, बल्ले प्रधान, रवि शर्मा, रिंकू नम्बरदार, सचिन अम्बावत, ओमवीर अवाना आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

इस बसंत पंचमी इन खास विधि से करें मां सरस्वती को प्रसन्न, होगी कृपा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post