Friday, 10 January 2025

नोएडा सेक्टर 71 में मिले शव की सुलझी गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार

Noida News : दिल्ली से सटे नोएडा के थान फेस 3 पुलिस के हाथों एक बड़ी कामयाबी लग गई। पिछले…

नोएडा सेक्टर 71 में मिले शव की सुलझी गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार

Noida News : दिल्ली से सटे नोएडा के थान फेस 3 पुलिस के हाथों एक बड़ी कामयाबी लग गई। पिछले दिनों नोएडा के एक खाली ग्राउंड में पुलिस को युवक का शव मिला था। जिसकी गुत्थी नोएडा पुलिस की ओर से सुलझा ली गई है। जानकारी के अनुसार युवक की हत्या उसकी प्रेमिका के पति ने गला दबाकर की थी। नोएडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या था पूरा मामला

मामले की जानकारी देते हुए नोएडा थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि पिछले 27 मार्च को नोएडा सेक्टर-71 के खाली ग्राउंड में एक युवक का शव मिला था। युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी मुकेश दिवाकर के रूप में हुई थी। मुकेश दिवाकर हाल में मामूरा गांव में किराए पर रह रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुकेश दिवाकर की गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस ने जनता से जांच पड़ताल की तो पता चला कि मुकेश दिवाकर के बसई गांव में रहने वाली एक महिला के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। इस बात की भनक महिला के पति राजू उर्फ रंजीत को लग गई। साजिश के तहत राजू उर्फ रंजीत ने मुकेश दिवाकर को शराब पीने के बहाने बुलाया। इस दौरान उसने मुकेश दिवाकर को जमकर शराब पिला दी। मुकेश दिवाकर को शराब का नशा अधिक होने पर राजू उसे नोएडा के सेक्टर-71 के खाली ग्राउंड में ले गया जहां पर उसने मुकेश दिवाकर का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान मुकेश दिवाकर ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन शराब के अधिक नशे में होने के कारण वह राजू का ज्यादा विरोध नहीं कर पाया।

Noida News

आरोपी को भेजा जेल

मुकेश दिवाकर को मौत के घाट उतारने के बाद राजू अपने घर चला गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में राजू उर्फ रंजीत ने मुकेश दिवाकर की हत्या करने का जुर्म स्वीकार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

नोएडा शहर में खूब फल-फूल रहा है वैश्यावृत्ति का गंदा धंधा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post