Saturday, 30 November 2024

गिनती के लिए तय हुए बुद्धिमान लोगों के नाम

Noida News : वह समय आ गया है जब लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आएगा। रिजल्ट बिल्कुल पारदर्शी आए इसके लिए…

गिनती के लिए तय हुए बुद्धिमान लोगों के नाम

Noida News : वह समय आ गया है जब लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आएगा। रिजल्ट बिल्कुल पारदर्शी आए इसके लिए नोएडा में वोटों की गिनती का खास इंतजाम किया जा रहा है। नोएडा के चुनावी मैदान में मौजूद राजनीतिक दलों ने वोटों की गिनती के लिए अपने-अपने बुद्धिमान कार्यकर्ताओं को काउंसिल एजेंट बना दिया है। नोएडा में भाजपा, सपा तथा बसपा वोटों की गिनती में कोई कमी नहीं छोडऩा चाहते हैं।

नोएडा में तैनात किए गए गणना एजेंट

आपको बता दें कि नोएडा लोकसभा सीट (गौतमबुद्धनगर) की वोटों की गिनती नोएडा की फूल मंडी तथा बुलंदशहर में 4 जून को होगी। नोएडा, दादरी तथा जेवर विधानसभा क्षेत्र के वोट नोएडा की फूल मंडी में गिने जाएंगे। सिकन्द्राबाद तथा खुर्जा विधानसभा क्षेत्र के वोट बुलंदशहर में गिने जाएंगे। मतगणना के लिए भाजपा, सपा गठबंधन और बसपा ने काउंटिंग एजेंट्स तय कर दिए गए हैं। सभी प्रमुख दलों ने ईवीएम के साथ ही बैलेट पेपर तक के लिए 100-100 की संख्या में एजेंट्स चयनित कर लिए हैं।

विधानसभावार लगने वाली हर टेबल के लिए एजेंटों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही चुनाव आयोग की गाइडलाइन से भी उन्हें रू-ब-रू कराया जा रहा है, ताकि किसी भी संशय या गड़बड़ी की आशंका पर वह नियमों के तहत अपनी आवाज बुलंद कर सके। एक जून के बाद भाजपा और सपा के पदाधिकारी अपने एजेंटों और प्रत्याशी के साथ समन्वय बैठक भी करेंगे।

Noida News

बसपा भी निष्पक्ष मतगणना के लिए अपने स्तर से कार्ययोजना तैयार कर रही है। गौतमबुद्धनगर सीट पर 26.75 लाख में 14,35,708 मतदाताओं ने ईवीएम में अपना फैसला तय किया है। पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले करीब 7.17 फीसदी कम मतदान के बाद राजनीतिक दलों की ओर से अपने-अपने पाले में निर्णय के कयास भी लगाए जा रहे हैं।

ऐसे में मतों की गिनती को लेकर सियासी दल किसी भी तरह की चूक के मूड में नहीं हैं और सुबह से लेकर परिणाम आने तक का पूरा  चक्रव्यूह तैयार किया जा रहा है। अब तक यहां हुए तीन चुनाव में दो बार भाजपा और एक बार बसपा जीत दर्ज कर चुकी है। भाजपा के सामने हैट्रिक की चुनौती है जबकि सपा गठबंधन भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने की उम्मीद लगाए बैठी है। बसपा भी अपनी खोई प्रतिष्ठा इस सीट से हासिल करने की आस में है। Noida News

नोएडा में फिर गरजा ‘बाबा का बुलडोजर’, करोड़ों की जमीन कराई कब्जा मुक्त

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post