Noida News : नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक आधिकारी (CEO) डा. लोकेश एम ने सोमवार की सुबह नोएडा की सड़को पर घूमकर बारिशा में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए किए गए इंतजामों को परखा। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक आधिकारी (CEO) डा. लोकेश एम को इस दौरान शहर में कई जगह गंदगी देखने को मिली जिसपर सीईओ डा. लोकेश एम नाराज हो गए। सफाई में लापरवाही पाये जाने पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने मैसर्स लायंस सर्विसेज पर 5 लाख रूपये का जुर्माना ठोंकने के आदेश दिये हैं।
कंपनी पर लिया बड़ा एक्शन
यह कार्रवाई सेक्टर-15 तथा 16 मेट्रो स्टेशन के नीचे गंदगी पाये जाने पर की गई। इसके अलावा सीईओ ने सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन तथा सेक्टर-16 मोटर मार्केट में सडक़ पर कूड़े के ढ़ेर तथा गंदगी पाये जाने पर श्रम आपूर्तित सुपरवाइजर का वेतन रोकने तथा स्वास्थ्य निरीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा परियोजना अभियंता (जनस्वास्थ्य प्रथम) को चेतावनी दिये जाने के निर्देश दिये।
दरअसल आज सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए सीईओ ने कई सेक्टरों का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने सेक्टर-15 व 16 मेट्रो स्टेशन तथा नया बांस गांव के क्षतिग्रस्त फुटपाथों की मरम्मत तथा कच्चे भाग में टाइल्स लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने खाली भूखंडों पर बनी झुग्गियां हटाने के भी निर्देश दिये।
चार नोडल अधिकारी नियुक्त
सीईओ डा. लोकेश एम ने चार मुख्य मार्गों को स्वच्छ रखने व विद्युत कार्य तथा नियमित पर्यवेक्षण के लिए 4 नोडल अधिकारी नियुक्ति किए।
एमपी-1 मार्ग तथा सेक्टर-94-126 तक मार्ग, जेपी फ्लाईओवर से यमुना पुस्ता तक एसीईओ संजय खत्री, अशोक नगर से सेक्टर-37 अंडरपास तक डीएससी मार्ग के लिए ओएसडी महेन्द्र प्रसाद, एमपी-2 मार्ग के लिए एसीईओ वंदना त्रिपाठी तथा एमपी-3 मार्ग के लिए एसीईओ सतीश पाल को नोडल आधिकारी बनाया गया है। Noida News
इस बच्ची ने विक्की कौशल को दिया टक्कर, Tauba Tauba गाने पर मचाई तबाही
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।