Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा के उद्यमियों का सबसे बड़ा संगठन नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) ने मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट को सराहा है। एनईए ने नए रेल कॉरिडोर, 2 करोड़ किफायती घरों के निर्माण जैसे फैसले को औद्योगिक विकास के लिए महत्वपूर्र्ण बताया है।
एनईए ने की बजट की प्रशंसा
एनईए के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने केन्द्र सरकार के पेश बजट की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि बजट में हाउसिंग सैक्टर में 2 करोड़ किफायती घर बनाने की योजना है इससे विभिन्न उद्योगों जैसे सीमेंट, स्टील, प्लाईवुड, कंक्रीट और विनिमार्ण सामग्री के उद्योगो को तेज रफ्तार मिलेगी। रेलवे के नए कॉरिडोर बनाने की योजना है जिससे उद्योगों में बढावे के साथ माल ढुलाई में सुविधा एंव किफायती होगी।
Noida News
अनुसंधान एंव विकास पर कम दरों एंव शून्य ब्याज से नए उद्योगों के विकास में मदद मिलेगी और उद्योगों में प्रगति होगी। सोलर एंव ई-वाहनों पर सरकार का ध्यान है जिससे विद्युत उत्पादन एंव उद्योगों में नए विर्निमाण को मदद मिलेगी। आयकर में वर्ष 2010 से पहले की 25 हजार रूपये से कम की जो विवादित मांग लंबित थी उसको माफ करके उद्योगों एंव विभाग के लिए बहुत ही सुविधाजनक काम किया है। श्री मल्हन ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने वाला बजट है और देश के विकास एवं सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए अंतरिम बजट प्रस्तुत किया गया है ।
इन उद्यमियों ने की सराहना
केन्द्र के बजट की एनईए महासचिव वी.के.सेठ, वरि. उपाध्यक्ष राकेश कोहली, हरीश जोनेजा, धर्मवीर शर्मा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र मोहन जिंदल ,कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन, सचिव राहुल नैययर, राजन खुराना, मयंक गुप्ता, सह-कोषाध्यक्ष संदीप विरमानी, प्रेम नारायण अरोड़ा, अजय अग्रवाल, अभिनव महाजन, डी.के इग्ले, जोगेन्द्र सिंह, सुभाष जावा आदि उद्यमी ने सराहना की है।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
काम की खबर : फास्टटैग यूजर्स जल्दी करें, कहीं हो जाएं ब्लैकलिस्ट