Thursday, 26 December 2024

नोएडा के होटलों की जांच, 29 में अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था नहीं

Noida News : नोएडा-ग्रेनो के 45 से अधिक होटलों की जांच की गई। जिसमें से 29 होटलों में अग्निशमन सुरक्षा…

नोएडा के होटलों की जांच, 29 में अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था नहीं

Noida News : नोएडा-ग्रेनो के 45 से अधिक होटलों की जांच की गई। जिसमें से 29 होटलों में अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था नहीं मिली है। ऐसे होटलों पर कार्रवाई के तौर पर इनके बिजली-पानी के कनेक्शन काटे जाएंगे। इसके बावजूद अग्निशमन व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो होटल सील कर दिए जाएंगे। अग्निशमन विभाग की टीम अन्य होटलों की भी जांच कर रही है। अभी और भी ऐसे होटलों के होने की संभावना है जहां अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था मौजूद नहीं है।

29 होटल मानकों पर खरे नहीं उतरे

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर अग्निशमन विभाग की टीम ने नोएडा-ग्रेनो के 45 से अधिक होटलों की तीन दिन तक जांच की तो 29 होटल मानकों पर खरे नहीं उतरे। इनमें आग बुझाने के कोई इंतजाम नहीं थे। साथ ही, प्रवेश-निकासी के लिए अलग से कोई व्यवस्था भी नहीं थी। यह यहां आने वाले ग्राहकों के जीवन से खिलवाड़ करने जैसा है। क्योंकि आग लगने की आकस्मिक परिस्थित में यहां आने वाले लोगों की सुरक्षा की कोई व्यवस्था ही नजर नहीं आ रही थी।

आपदा के दौरान लोगों का बाहर निकलना मुश्किल

जांच के दौरान देखा गया कि सभी होटलों में आने जाने के लिए एक ही सीढ़ी थी। इससे आपदा के दौरान लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है। होटल संचालकों के पास फायर एनओसी भी नहीं थी। यदि अचानक आग लग जाए तो उसे बुझाने की व्यवस्था न करके ग्राहकों के जीवन से खिलवाड़ किया गया था।

अब इन होटलों के बिजली व पानी कनेक्शन काटे जाएंगे

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे का कहना है कि तय समय में इन होटलों में अग्निशमन व्यवस्था को ठीक नहीं किया गया। इस कारण अब इन होटलों के खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा, और इनके बिजली व पानी कनेक्शन काटे जाएंगे। इसके लिए विभाग की तरफ से संबंधित विभागों को पत्र भेजा गया है। ताकि इन होटलों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई हो सके।

नोएडा के होटल में हुई थी युवती की मौत

मई 2024 में नोएडा सेक्टर-104 स्थित होटल मून में चौथी मंजिल पर आग लगने के बाद युवक-युवती फंस गए थे। इसमें युवती की मौत हो गई थी। वहीं, नोएडा के सेक्टर- 62सी स्थित एक होटल में 19 नवंबर को बेसमेंट में आग लग गई थी। इसमें लाखों का सामान जल गया था। पहले जब ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं फिर भी सुरक्षा की कोई व्यवस्था के न होने पर इनके खिलाफ कार्रवाई का किया जाना बहुत जरूरी है। Noida News

अब साल के अंत तक घोषित करनी होगी विदेशी संपत्ति, लगेगा भारी जुर्माना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post