Tuesday, 28 January 2025

नोएडा पुलिस ने एमिटी के छात्रों के साथ लगाया ‘‘एक पेड मां के नाम’’

Noida News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण दिवस पर माताओं के प्रति सम्मान में प्रारंभ किये गये अभियान ‘‘एक…

नोएडा पुलिस ने एमिटी के छात्रों के साथ लगाया ‘‘एक पेड मां के नाम’’

Noida News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण दिवस पर माताओं के प्रति सम्मान में प्रारंभ किये गये अभियान ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ के अंर्तगत एमिटी विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा नोएडा पुलिस के सहयोग से नोएडा सेक्टर-125 पुलिस चौकी पर बृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी रामबदन सिंह, एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला, एसीपी प्रवीन कुमार, एडिशनल प्रो वाइस चांसलर डा संजीव बंसल सहित कई संस्थानों के निदेशकों एंव एमिटी विश्वविद्यालय के छात्रों ने पौधारोपण किया।
एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने कहा कि अभियान ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ के अंर्तगत किये गये पौधारोपण कार्यक्रम से हम एक तरफ सभी माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करेगें, उनकी स्मृतियों को संजोयेगे वही दूसरी ओर धरती मां की भी सेवा का लाभ अर्जित करेगे।

वर्तमान में इस प्रकार के अभियान देश में वृक्षों की संख्या को बढ़ाने के लिए लिए कारगर सिद्ध हो रहे। गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी रामबदन सिंह और एसीपी प्रवीन कुमार ने एमिटी विश्वविद्यालय के छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी भूपेन्द्र सिंह बलियान, राजकुमार चौहान, सुशील सिंह, पुनित सिंह, सुश्री अंकुश चौधरी, एमिटी विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी आदि लोग उपस्थित थे। Noida News

नीलगाय के बच्चे को जिंदा निगलने लगा अजगर, गांव में फैली दहशत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post