Sunday, 5 January 2025

नोएडा पंजाबी एकता समिति ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में नोएडा पंजाबी एकता समिति द्वारा गुरूवार लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया…

नोएडा पंजाबी एकता समिति ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में नोएडा पंजाबी एकता समिति द्वारा गुरूवार लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में नोएडा के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

Noida News

नोएडा सेक्टर-51 स्थित वेडिंग विला में नोएडा पंजाबी एकता समिति के द्वारा लोहड़ी पर्व पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के राजनेताओं सहित शहर की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुई। इस कार्यक्रम में पंजाबी संगीतकार हरलीन सिंह और धीरज भंडारी पॉप स्टार के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मचाई।

कार्यक्रम में ये अतिथि रहे मौजूद

नोएडा पंजाबी एकता समिति के इस कार्यक्रम में सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा सहित विधायक पंकज सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के चेयरमैन व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, बीजेपी नोएडा के जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ बलविंदर कुमार, एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन, वरिष्ठ बीजेपी नेता रविकांत मिश्रा सहित कई अन्य अतिथिगण उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में सैंकड़ों लोग हुए शामिल

इस कार्यक्रम में नोएडा पंजाबी एकता समिति के मुख्य संरक्षक सतीश मेहता, मुख्य सलाहकार राजन ठुकराल, संरक्षक सुरिंदर मेहता, संरक्षक एवं सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, संरक्षक जसविंदर खोकर, सतपाल सचदेवा, एस. पी. आनंद, अश्वनी छाबड़ा, अध्यक्ष वीरेन्द्र मेहता और महासचिव नरेन्द्र चोपड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत मेहता, कोषाध्यक्ष गौरव चाचरा, उपाध्यक्ष नवीन सोनी, उपाध्यक्ष अतुल सहगल, सुनील मेहता, बी.के मेहता, रंजीव गुप्ता और अतुल मल्होत्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

बसों में राम भजन से वंचित होंगे यात्री, ग्रेटर नोएडा डिपो की केवल 24 बसों में लगे है स्पीकर

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post