Thursday, 26 December 2024

नोएडा चोरों की करामत, खड़े-खड़े गायब कर दी दो बुलेट बाइक

Noida News : थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के अलग-अलग स्थान से चोरों ने दो बुलेट बाइक पर हाथ साफ कर दिया।…

नोएडा चोरों की करामत, खड़े-खड़े गायब कर दी दो बुलेट बाइक

Noida News : थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के अलग-अलग स्थान से चोरों ने दो बुलेट बाइक पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हैवल सिटी शाहबेरी निवासी मोहम्मद राशिद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह घरों में जाकर कारपेंटर का काम करता है। 8 अगस्त को वह सेक्टर 72 के एक मकान में काम करने आया था।

नोएडा में चोरों का कहर Noida News

उसने अपने बुलेट बाइक घर के बाहर खड़ी कर दी और भीतर काम करने चला गया। शाम के समय जब काम खत्म कर वापस बाहर आया तो घर के बाहर से उसकी बुलेट बाइक गायब थी। वही इसी थाना क्षेत्र के सेक्टर-76 स्थित आदित्य सेलिब्रिटी होम्स सोसाइटी में रहने वाले मृत्युंजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 11 अगस्त को अपनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक बाइक को लेकर सेक्टर-76 की जेएम आर्चिड सोसायटी की मार्केट गए थे। वह अपनी बुलेट बाइक को मार्केट के बाहर खड़ी कर भीतर चले गए। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटे तो उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल की जा रही है। Noida News

नोएडा के नागरिकों ने ले ली है शपथ, करेंगे कुछ खास

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post