Thursday, 26 December 2024

प्रधानमंत्री से मिली नोएडा की बेटी वंतिका, बोली-आपकी प्रेरणा ने दी जीतने की शक्ति

Noida News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते 22 सितंबर को 45वें शतरंज ओलंपियाड में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतने वाली…

प्रधानमंत्री से मिली नोएडा की बेटी वंतिका, बोली-आपकी प्रेरणा ने दी जीतने की शक्ति

Noida News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते 22 सितंबर को 45वें शतरंज ओलंपियाड में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष और महिला टीमों से बातचीत की और उनका उत्साह बढ़ाया। प्रधानमंत्री ने नोएडा की बेटी तथा प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली वंतिका अग्रवाल की उपलब्धि को सराहा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 45वें शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों से कहा कि मुझे लगता है कि एक देश हर क्षेत्र और कार्यक्षेत्र में अपनी महारत और विशेषज्ञता के कारण समृद्ध होता है, और यही एक देश को महान बनाता है। हमारे अंदर कुछ नया, कुछ और करने की भूख होनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश के युवाओं में गजब का सामर्थ है। प्रधानमंत्री ने शतरंज के खेल को बेहतर बनाने के लिए एआई के इस्तेमाल पर शतरंज चैंपियन से सवाल पूछा, जिस पर शतरंज के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने कहा कि एआई के साथ, शतरंज विकसित हुआ है, नई तकनीकें हैं और कंप्यूटर शतरंज में नए विचार दिखा रहे हैं। शतरंज की ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने कहा कि यहां तक कि हमारे विरोधी भी हमारे लिए बहुत खुश थे। शतरंज के ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने कहा कि पिछले कुछ सालों में, दर्शकों ने हमारा समर्थन करना शुरू कर दिया है। शतरंज की ग्रैंडमास्टर तानिया सचदेव ने कहा कि इस बार हम स्वर्ण पदक जीतने के लिए बहुत प्रेरित और दृढ़ थे।

वंतिका को पीएम से मिली जीतने की ताकत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के दौरान नोएडा की बेटी वंतिका अग्रवाल ने प्रधानमंत्री से कहा कि आपकी प्रेरणा से प्रोत्साहित होकर ही शतरंज ओलंपियाड में जीतने की ताकत मिली। वंतिका ने प्रधानमंत्री को एक तस्वीर भेंट की। यह तस्वीर उस समय की थी जब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी थे और उन्होंने गुजरात में एक शतरंज का बड़ा टूर्नामेंट कराया था। इस टूर्नामेंट में 20 हजार खिलाड़ी एक साथ शतरंज खेले थे। उस टूर्नामेंट में वंतिका अग्रवाल भी शामिल हुई थीं। उन्होंने तब एशियन अंडर-9 प्रतियोगिता जीती थी। प्रतियोगिता के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हौंसला बढ़ाया था जिसके बाद वंतिका लगातार देश के लिए मेडल जीत रही हैं। Noida News

नोएडा की सारी खबर,  26 सितंबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post