Noida News : नोएडा की शटलर अग्रिमा ने अपने शानदार खेल से सबको हैरान कर दिया है। अग्रिमा ने अपने शानदार खेल के बलबूते उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुई दूसरी यूपी स्टेट मेजर सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताब जीतकर नोएडा का नाम रोशन किया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गैलेक्सी वेगा सोसाइटी में रहने वाली अग्रिमा सिंह ने महज 6 वर्ष की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था। बैडमिंटन के जुनून ने उन्हें नोएडा का एक शानदार शटलर बना दिया है। नोएडा की शटलर अग्रिमा ने गोरखपुर में आयोजित दूसरी यूपी स्टेट
चैंपियनशिप के अंडर-15 वर्ग एकल में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता। अग्रिमा ने इससे पूर्व नोएडा में हुई यूपी स्टेट मेजर सब जूनियर टूर्नामेंट में भी खिताब जीत कर नोएडा का नाम रोशन किया था। शटलर अग्रिमा के पिता विक्रम प्रताप सिंह सचान ने बताया कि लगातार दो स्टेट टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज करने वाली उनकी बेटी अब केरल में प्रस्तावित राष्ट्रीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। शटलर अग्रिमा के पिता विक्रम प्रताप ने बताया कि उनकी बेटी का लक्ष्य बड़ा है और उसको हासिल करने के लिए अग्रिमा कड़ी मेहनत करती है। उसका खेल दूसरे खिलाडिय़ों से अलग है और उसमें गजब की ऊर्जा है।
अग्रिमा को मिल रही है बधाइयां
गोरखपुर में स्टेट चैंपियनशिप जीतने के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गैलेक्सी वेगा सोसाइटी में रहने वाले गर्व महसूस कर रहे हैं। अग्रिमा को सोसायटीवासियों के साथ ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट तथा नोएडा के निवासी बधाई दे रहे हैं और चाहते हैं कि अग्रिमा बड़े-बड़े टूर्नामेंट खेल कर पदक जीते तथा परिवार व नोएडा का नाम रोशन करें। Noida News
डॉ विकास दिव्यकीर्ति का कोचिंग सेंटर सील, बेसमेंट में लेते है 300 छात्र कोचिंग
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।