Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा पुलिस क्षेत्र में हो रहे अपराध को रोकने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है ताकि क्षेत्र से अपराध का खात्मा हो सके, और आरोपियों को गिरफ्तार कर सबक सिखाया जा सके। इसी बीच पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर ने अपराध लगाम कसने के लिए जिले के तीनों ज़ोन में आर्म्स एक्ट के तहत अवैध हथियारों की बरामदी के लिए दो दिवसीय अभियान चलाकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। ऐसे में इस अभियान में तीनों जोन की पुलिस ने 80 मुकदमे दर्ज करते हुए 83 बदमाशों को हिरासत में ले लिया है, जिसमें कुछ इनामी अपराधी और गैंगस्टर भी शामिल हैं।
पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध छेड़े अभियान
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दो दिवसीय अभियान चलाकर 80 मुकदमे दर्ज करते हुए 83 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इन अपराधियों के कब्जे से 65 तमंचे 270 जिंदा कारतूस और 19 चाकू बरामद किए गए हैं एडिशनल सीपी क्राइम शिव हरी मीणा ने बताया कि, गौतम बुद्ध नगर पुलिस अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान छेड़े हुए हैं। इसी श्रृंखला में दो दिवसीय अभियान चलाकर अवैध हथियारों के साथ बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें इनामी अपराधी और कई गैंगस्टर शामिल है। उन्होंने बताया कि नोएडा जोन में इस अभियान के दौरान 30 मुकदमे दर्ज कर 30 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है इनके कब्जे से 25 तमंचे, 18 जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस और चार चाकू बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 12 मैगजीन 1 चारपहिया वाहन, दो मोबाइल फोन, 4 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
दो दिवसीय अभियान का मकसद
शिव हरी मीणा ने बताया कि, पुलिस की टीम उन स्थानों पर क्रैक डाउन करने की योजना बना रही है, जहां से यह हथियार सप्लाई हो रहे हैं और इन हथियारों के सप्लाई और खरीदारों की बीच की कड़ी को तोड़ना ही इस अभियान का मुख्य मकसद है। यह अभियान समय-समय पर जारी रहेगा। गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा छेड़े गए इस अभियान की क्षेत्रवासी काफी तारीफ कर रहे हैं। Noida News