Friday, 3 January 2025

अब डी पार्क बनेगा नोएडा का हाट डेस्टिनेशन

Noida News : नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित डी पार्क अभी तक एक लगभग उपेक्षित सा पार्क नजर आता रहा…

अब डी पार्क बनेगा नोएडा का हाट डेस्टिनेशन

Noida News : नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित डी पार्क अभी तक एक लगभग उपेक्षित सा पार्क नजर आता रहा है। अब नोएडा प्राधिकरण ने इस पार्क का कायाकल्प करके सुंदरीकरण का निर्णय लिया है। और इस पार्क के सुंदरीकरण आदि पर 24 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई गई है। इस पार्क के सुंदरीकरण के बाद लोगों के लिए पर्यटन व मनोरंजन का हाट डेस्टिनेशन सेक्टर-62 स्थित यह डी पार्क बनेगा। यहां पर लोग बोटिंग का मजा ले सकेंगे। तितलियों की सैकड़ों प्रजातियां एक साथ देख सकेंगे। प्राधिकरण ने अपनी योजना धरातल पर उतारने के लिए सोमवार को टेंडर भी जारी कर दिया है।

लो कास्ट कंपनी का चयन होगा

नोएडा प्राधिकरण उद्यान निदेशक आनंद मोहन सिंह ने बताया कि सबसे पहले इस योजना में पार्क में बनी वाटर बाडी को ठीक किया जाएगा। यहां पैडल बोट की व्यवस्था की जाएगी, जिससे लोग बोटिंग का आनन्द ले सकें। इसके लिए पर्यटकों से प्रति घंटे के हिसाब शुल्क लिया जाएगा। पहले फेज में दो बोट लाई जाएगी। परियोजना सफल होने पर इनकी संख्या बढ़ा दी जाएगी। पार्क के सुंदरीकरण में करीब 24 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें जो टेंडर डाले जाएंगे उसमें लो कास्ट कंपनी का चयन होगा। छह माह में निर्माण कार्य पूरा करना होगा।

बटर फ्लाई डोम का पुनरुद्धार होगा

बता दें कि 18 एकड़ में नोएडा के सेक्टर-62 के डी पार्क का निर्माण वर्ष 2012 में हुआ था। तब इसके निर्माण में करीब सात करोड़ रुपये खर्च हुए थे। लोगों के मनोरंजन के लिए इस पार्क के मध्य में एक बटर फ्लाई डोम भी बनाया गया था, पर उस समय उसका काम अधूरा छोड़ दिया गया था। अब जब इस पार्क का सुंदरीकरण होना है तो इस बटर फ्लाई डोम का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। और इसे लोगों के मनोरंजन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

30 प्रजातियों की तितलियां यहां लाई जाएंगी

प्राधिकरण डी पार्क में सुंदरीकरण के जरिये इसके अधूरे काम को भी पूरा करेगा। करीब 30 प्रजातियों की तितलियां यहां लाई जाएंगी। कौन प्रजातियां इसमें शामिल हों, इसका अध्ययन हैदराबाद के वैज्ञानिक कर रहे हैं, ताकि नोएडा के वातावरण में वे पनप सके। काम छह माह में पूरा होगा। कंसल्टेंट से पार्क का री-डिजाइन तैयार कराया गया है। सीईओ को सैद्धांतिक मंजूरी के बाद यह काम हुआ है। डी पार्क के एक हिस्से में वाटर बाडी बनी है, इसके ऊपर एक पुल भी बना है। इसके चारों ओर हरियाली है। जलनिकासी व जल को साफ ‘रखने को ड्रेन सिस्टम भी विकसित किया जाएगा। पार्क के दूसरे कोने पर म्यूजिकल फाउंटेन बनेगा। हालांकि यहां एक फाउंटेन काफी पुराना है। ऐसे में हायर होने वाली कंपनी इसे दोबारा बनाएगी। इसकी पूरी परियोजना और रूपरेखा तैयार कर ली गई है। Noida News

अब चाइल्ड पीजीआई में बनेगी शिशु स्क्रीनिंग लैब, जानें खासियत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post