Thursday, 2 January 2025

अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा में चलेगी ट्राम सेवा!

Noida News : जेवर में शुरू हो रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के यात्रियों के लिए अत्याधुनिक तथा सुगम यातायात व्यवस्था…

अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा में चलेगी ट्राम सेवा!

Noida News : जेवर में शुरू हो रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के यात्रियों के लिए अत्याधुनिक तथा सुगम यातायात व्यवस्था को चालू करने के लिए प्रदेश सरकार आधुनिक सार्वजनिक यातायात प्रणाली पर विचार कर रही है। इसी के मद्देनजर अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर में सडक़ों पर ट्राम सेवा चलाने की योजना पर भी मंथन चल रहा है। इसी को लेकर कल प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना विभाग के आयुक्त मनोज सिंह ने सेक्टर-55 स्थित रैडीसन होटल में एक समीक्षा की। इस दौरान आयोजित कार्यशाला में कई कंपनियों ने बेहतर यातायात कनेक्टिविटी के लिए प्रेजेटेंशन भी दिया।

एचईएसएस कंपनी द्वारा ट्राम सेवा का प्रजेंटेंशन देने के बाद कंपनी के प्रबंध निदेशक किशोर शाहू ने बताया कि यह ट्राम तीन कोच की होगी। जो बिजली से चार्ज होगी। एक बार चार्ज होने के बाद यह ट्राम 150 किलोमीटर तक चलेगी। इससे प्रदूषण नहीं होगा तथा किराया भी सस्ता होगा। यह सुविधा नोएडा व एनसीआर के लिए बेहतर विकल्प साबित होगा।

इस दौरान इलेक्ट्रोनिक बसों के संचालन का भी प्रजेंटेंशन दिया गया। इस दौरान आधुनिकतम सार्वजनिक यातायात व्यवस्था के संबंध में एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मनोज सिंह के अलावा नोएडा के सीईओ डा. लोकेश एम, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव तथा विभिन्न कंपनियों के एमडी भी मौजूद रहें।

खुशखबरी : नोएडा वासियों के लिए आज से खुल गया एलिवेटेड रोड, ये रहेगा समय

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post