Tuesday, 28 January 2025

नोएडा में निवेश मित्र पोर्टल पर मिली शिकायतों को अधिकारियों ने किया अनदेखा, डीएम सख्त

Noida News : निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समय अवधि में निस्तारण कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी…

नोएडा में निवेश मित्र पोर्टल पर मिली शिकायतों को अधिकारियों ने किया अनदेखा, डीएम सख्त

Noida News : निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समय अवधि में निस्तारण कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

निवेश मित्र पोर्टल पर हुई बैठक Noida News

उपयुक्त उद्योग अनिल कुमार ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि निवेश मित्र पोर्टल पर ग्रेटर नोएडा, नोएडा विकास प्राधिकरण, भूगर्भ जल विभाग तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सबसे अधिक आवेदन लंबित चल रहे हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने उपरोक्त विभागों के अधिकारी एवं बैठक में उपस्थित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निवेश मित्र पोर्टल उत्तर प्रदेश सरकार का बहुत ही महत्वपूर्ण पोर्टल है और इसकी मॉनिटरिंग नियमित शासन स्तर पर होती है व उसी के अनुरूप जनपद की रैंकिंग भी तय होती है।

इसलिए अधिकारीगण निवेश मित्र पोर्टल के महत्व को समझते हुए निवेश मित्र पोर्टल पर आने वाले आवेदनों को निर्धारित समय अवधि में निस्तारित करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। यदि किसी भी विभाग के द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के निस्तारण में कोई भी शिथिलता बरती जाएगी तो संबंधित के विरुद्ध नियम अनुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने बैठक में उन विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए जिनके द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का निस्तारण देरी से किया जा रहा है एवं जिनके सबसे अधिक नेगेटिव फीडबैक प्राप्त हो रहे हैं। जिलाधिकारी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, नोएडा प्राधिकरण एवं श्रम विभाग के अधिकारियों से कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का निस्तारण निर्धारित समय अवधि में किया जाए, यदि आवेदक के निस्तारण करने में आपके द्वारा देरी की जाएगी तो उसका प्रभाव जनपद की रैंकिंग पर पड़ेगा।

नोएडा की हाईटेक सिटी में निकल रहे हैं जहरीले सांप, लोग दहशत में

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post