Monday, 17 February 2025

एक बार फिर नोएडा की सोसाइटी में कुत्ते पर छिड़ा संग्राम, युवती ने बुजुर्ग को मारा तमाचा

Noida News : उत्तर प्रदेश की हाईटेक सिटी नोएडा में आए दिन कुत्तों को लेकर विवाद हो ही जाता है।…

एक बार फिर नोएडा की सोसाइटी में कुत्ते पर छिड़ा संग्राम, युवती ने बुजुर्ग को मारा तमाचा

Noida News : उत्तर प्रदेश की हाईटेक सिटी नोएडा में आए दिन कुत्तों को लेकर विवाद हो ही जाता है। ऐसे में एक बार फिर नोएडा की सोसाइटी में कुत्ते को लेकर संग्राम छिड़ता हुआ दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि सोसाइटी में दो युवतियां कुत्ते को घुमाने निकली थी इसी बीच एक बुजुर्ग जोड़े से वो दोनों जा भिड़ी और हाथापाई पर उतारू हो गई। नोएडा की सोसाइटी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं।

लड़की ने बुजुर्ग को मारा चांटा

जानकारी के मुताबिक ये मामला नोएडा के सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसायटी का है। जहां दो युवतियां अपने डॉग को घुमाने निकली थी। जब बुजुर्ग जोड़े ने इस पर आपत्ति जताई तो दोनों युवतियां गुस्से से आग बबूला हो गई और बहसबाजी करने लगी। देखते ही देखते बात इस हद तक आ पहुंची कि दोनों युवतियों ने बुजुर्ग जोड़े से अभद्रता करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवती कुत्ते को पकड़कर बुजुर्ग जोड़े से बदतमीजी कर रही है वहीं इस बीच दूसरी लड़की बुजुर्ग को जोरदार थप्पड़ जड़ देती है। यहां देखें वीडियो…

लोगों का फूटा गुस्सा

नोएडा की हाइड पार्क सोसायटी में युवतियों की दबंगई देखकर अफरा तफरी मच गई। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो कुछ ही समय में धडल्ले से वायरल हो गया। लड़कियों की दबंगई देखकर आस पास मौजूद लोगों ने किसी तरह से उन्हें शांत कराया। वहीं ये वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहस छिड़ गई है। आपको बता दें कि इससे पहले भी नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एम्स गोल्फ एवेन्यू हाउसिंग सोसाइटी से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था जिसमें एक महिला को एक युवक को पीटते हुए देखा गया था। Noida News

नोएडा हिन्‍दी खबर,  25 अक्‍टूबर के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post