Tuesday, 26 November 2024

हरियाणा से बाइक चोरी करके लाया नोएडा और करने लगा ये काम

Noida News (चेतना मंच)। एक शख्स हरियाणा के फरीदाबाद से बाइक चोरी करके यूपी के नोएडा में ले आया और…

हरियाणा से बाइक चोरी करके लाया नोएडा और करने लगा ये काम

Noida News (चेतना मंच)। एक शख्स हरियाणा के फरीदाबाद से बाइक चोरी करके यूपी के नोएडा में ले आया और काफी दिनों तक मौज मस्ती करता रहा। अब जब नोएडा पुलिस के शिकंजे में आया तो नोएडा पुलिस ने इस बाइक चोर को सही ठिकाना दिखा दिया है।

Noida News in hindi

नोएडा के थाना सेक्टर-63 प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि थाना पुलिस बुधवार की रात रात एसजेएम पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बाइक पर आ रहे एक युवक को रुकने का इशारा किया। पुलिस कर्मियों को देखकर बाइक सवार भाग निकला। पीछा करने पर तेज गति में बाइक भगा रहा युवक संतुलन खो बैठा, जिससे बाइक फिसलकर सड़क पर गिर गई। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शनि पुत्र मदनलाल निवासी बदायूं, यूपी बताया।

पकड़ा गया आरोपी हाल में छिजारसी कॉलोनी में रह रहा है। आरोपी के पास से बरामद बाइक के नंबर को जब ई-चालान एप पर डालकर चेक किया गया तो पता चला कि उक्त बाइक चोरी की है। बरामद बाइक हरियाणा से चोरी की गई थी। इस संबंध में हरियाणा के सेक्टर-17 फरीदाबाद में चोरी का मुकदमा भी पंजीकृत है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बाइक पहले फरीदाबाद से चोरी की थी पुलिस से बचने के लिए उसने बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई थी और वह इसे बेचने की फिराक में था।

6 मोबाइल टॉवरों से कीमती उपकरण चोरी

नोएडा शहर में लगे विभिन्न मोबाइल कंपनियों के टावर इन दिनों चोरों के निशाने पर हैं। आए दिन इन टॉवरों से चोर कीमती उपकरण चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरों ने 6 टावरों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर टावर पर लगे कीमती उपकरणों को चोरी कर ले गए।

नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-50 की ग्रीन बेल्ट में लगे इंडस मोबाइल टावर तथा बरौला रोड में राजवीर के मकान की छत पर लगे टावर से चोरों ने कीमती आरआरयू उपकरण चोरी कर लिए। इस संबंध में टावरों की देखरेख का काम करने वाली कंपनी के टेक्नीशियन धर्मवीर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है।

नोएडा के थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के सेक्टर-143 की ग्रीन बेल्ट में लगे टावर से दो आरआरयू तथा शाहदरा गांव में लगे टावर से चोरों ने एक आरआरयू तथा सहायक उपकरण चोरी कर लिया है। कंपनी के टेक्नीशियन टेकराम ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना दादरी क्षेत्र के बोडक़ी गांव में कुलदीप भाटी के खाली प्लॉट पर लगे टावर तथा गांव मथुरापुर के पास लगे टावर से चोरों ने चार आरआरयू तथा सहायक उपकरण चोरी कर लिए। इस संबंध में शिवम इन्फोकॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के टेक्नीशियन बृजेश कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना की जमानत याचिका खारिज

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post