Noida News : गौतमबुद्धनगर की कमान संभाल रही IPS लक्ष्मी सिंह का बेहद जल्द प्रमोशन होने वाला है। लेडी सिंघम के नाम से मशहूर नोएडा की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के लिए ये खुशखबरी सुबह का सूरज उगने से पहले आया है। दरअसल कमिश्नर लक्ष्मी सिंह फिलहाल IG के तौर पर कमान संभाल रही हैं लेकिन अब वो IG से ADG बन जाएंगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने नए साल के मौके पर 70 IPS अधिकारियों को प्रमोशन देने का निर्णय लिया है। जिसमें नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, लखनऊ रेंज के IG प्रशांत कुमार और ATS की IG नीलाब्जा चौधरी को ADG (Additional Director General) पद पर प्रमोट किया जाएगा।
इन अधिकारियों को भी किया जाएगा प्रमोट
इनके अलावा, 2007 बैच के 10 आईपीएस अधिकारियों को IG (Inspector General) के पद पर प्रमोट किया जाएगा। इन अधिकारियों में DIG अमित पाठक, कानपुर रेंज के IG जोगिंदर कुमार, DIG विनोद कुमार सिंह, कानपुर पुलिस कमिश्नर विपिन कुमार मिश्रा शामिल हैं। इन प्रमोशन के साथ ये अधिकारी 1 जनवरी 2025 से IG पद पर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।
इन्हें किया जाएगा SP के पद पर प्रमोट
वहीं, 2010 और 2011 बैच के IPS अधिकारियों को डीआईजी (Deputy Inspector General) के पद पर प्रमोट किया जाएगा। इन अधिकारियों में शैलेश पांडे, अजय कुमार, अभिषेक सिंह, आलोक प्रियदर्शी, आदि शामिल हैं। 2012 बैच के 15 अधिकारियों को SP (Superintendent of Police) से SSP (Senior Superintendent of Police) के पद पर प्रमोट किया जाएगा, और 20 अधिकारियों को ASP (Assistant Superintendent of Police) से SP के पद पर प्रमोट किया जाएगा। बता दें कि, यह प्रमोशन IPS अफसरों के लिए एक बड़ा कदम है जो उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में नए अवसरों का द्वार खोलेगा। Noida News
नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।