Sunday, 22 December 2024

दुबई भेजने वाले कबूतरबाज पुलिस के जाल में फंसे

Noida News : विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का थाना सेक्टर-63 पुलिस ने पर्दाफाश…

दुबई भेजने वाले कबूतरबाज पुलिस के जाल में फंसे

Noida News : विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का थाना सेक्टर-63 पुलिस ने पर्दाफाश किया है। ठगों ने एक कॉल सेंटर खोलकर कई लोगों को अपना शिकार बनाया। कॉल सेंटर में लोगों को दुबई भेजने के नाम पर ठगी की जा रही थी।

जानें क्या है पूरा मामला?

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए थाना सेक्टर-63 पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से फर्जी पासपोर्ट और 6 लाख 90 हजार नकदी पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। यह गिरोह अब तक 70 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका है।
थाना सेक्टर-63 पुलिस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग सेक्टर-63 के एच ब्लॉक में एक कॉल सेंटर खोलकर लोगों को ठग रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने ग्लोबल ट्रैवल्स कंपनी पर छापा मारा और यहां से मनोज निवासी दिल्ली उसकी पार्टनर कोमल तथा योगेंद्र को गिरफ्तार किया। इनके पास से 6 लाख रुपए से ज्यादा की नगदी, पांच मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद हुआ है।
पूछताछ में गिरफ्तार मनोज ने बताया कि वह अपनी प्रेमिका और पार्टनर कोमल के साथ मिलकर इस कॉल सेंटर को चला रहा है। इन्होंने कई लोगों को दुबई भेजने के नाम पर ठगा है। पुलिस ने बताया कि यह लोग कॉल सेंटर खोलकर लोगों को दुबई का वीजा लगाने तथा सारे दस्तावेज की कार्रवाई करने के नाम पर ठगते थे। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है। Noida News

NMRC का खास तोहफा, लैपटॉप-मोबाइल के लिए मिलेगा पॉवर बैंक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post