Friday, 22 November 2024

सनातन धर्म मंदिर पहुंची पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Noida News : अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम को लेकर पुलिस कमिश्नरेट नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में शांति व्यवस्था बनाए…

सनातन धर्म मंदिर पहुंची पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Noida News : अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम को लेकर पुलिस कमिश्नरेट नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक प्रबंध किये है। इसी के तहत सोमवार की दोपहर नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह स्वयं भी गस्त कर रही हैं। वह नाऐडा के सेक्टर 19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट पर है। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2 कंपनी पीएसी, 4000 पुलिसकर्मी की तैनाती के साथ ही पुलिस 150 चार पहिया व 160 दुपहिया वाहन एवं डायल 112 के 116 वाहनों को स्थिति पर नजर रखने के लिए लगातार गस्त कर रही है। धार्मिक स्थलों पर आयोजित होने वाले सभी कार्यकमों पर ड्यूटी लगाई गई है। 60 टीमों का गठन कर सुबह से धार्मिक स्थलों के आस-पास चैकिंग करायी जा रही है। सभी अधिकारीगण लगातार गस्त पर रहकर अपने-अपने क्षेत्र की ड्यूटियों को चैक कर रहे है।

नोएडा के सेक्टर 19 सनातन धर्म मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा है। यहां मंदिर को फूलों और लाइटों से भव्य तरीके से सजा रखा है। दूसरी तरफ राम और अयोध्या की एक पोस्टर भी लगाया गया है। जहां तमाम लोग सेल्फी और फोटो खिंचवा रहे हैं। कमिश्नर लक्ष्मी सिंह सेक्टर 19 सनातन धर्म मंदिर पहुंची और पूजा अर्चना करने के बाद अधिकारियो के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लिया। इस अवसर पर उन्हें मंदिर प्रशासन की ओर से प्रतीक चिन्ह भी भेट किया गया।

मीडिया से बात करते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि जिले में 852 बडे छोटे मंदिर है, जिन पर पुलिस की कि तैनाती की गई है। संवेदनशील स्थानों मे सुबह से फ्लैग मार्च किया जा रहा है। इंटरस्टेट बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही है।

Ram Mandir Pran Pratishtha : गर्भगृह में विराजमान हुए रामलला

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post