Sunday, 15 December 2024

नोएडा के नैनीताल बैंक में करोड़ों के फ्रॉड में पुलिस के हाथ लगा जैकपॉट, सीए मास्टरमाइंड

Noida News : नोएडा के नैनीताल बैंक में हुए करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी मामले में नोएडा पुलिस के हाथ जैकपॉट…

नोएडा के नैनीताल बैंक में करोड़ों के फ्रॉड में पुलिस के हाथ लगा जैकपॉट, सीए मास्टरमाइंड

Noida News : नोएडा के नैनीताल बैंक में हुए करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी मामले में नोएडा पुलिस के हाथ जैकपॉट लग गया है।नोएडा पुलिस के लिए चुनौती बने इस फ्रॉड में नोएडा पुलिस ने 16 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा पुलिस के मुताबिक इस धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड गाज़ियाबाद का एक सी ए अकाउंटेंट है।

नैनीताल बैंक का सर्वर किया था हैक

नोएडा पुलिस कमीशनरेट के साइबर सेल के सहायक पुलिस आयुक्त विवेक रंजन राइ ने बताया कि नैनीताल के प्रबंधक द्वारा 10-07-2024 को थाना साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी थी कि किसी अज्ञात द्वारा सेक्टर 62 स्थित रीजनल कार्यालय के सर्वर को हैक करके नैनीताल बैक के पूल एकाउन्टस से 16 करोड 95 लाख रुपये विभिन्न बैक खातों में स्थानान्तरित किए गए है। विवेचना के दौरान तकनीकी व दस्तावेजी साक्ष्यो के आधार पर धारा 468/120बी/201 भादवि व 66 आईटी एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी थी । जांच के दौरान नोएडा पुलिस ने हर्ष बंसल पुत्र प्रदीप बंसल निवासी लाल कुआँ रोड गाज़ियाबाद को गिरफ्तार किया है।

अपराध करने का तरीका Noida News

आरोपी हर्ष ने पूछताछ पर बताया कि सुभम बंसल उसका बडा भाई है और वह सीए है जिसका कार्यालय बी सुभम एण्ड एसोशिएट के नाम से लोहा मंडी गाज़ियाबाद में है। संजय कुमार जो कि मेरा दोस्त है। हम लोगों को रुपयों की जरूरत थी तो मैने तथा मेरे भाई सुभम बंसल ने अपने अन्य साथियो के साथ यह प्लान बनाया कि कुछ फर्जी फर्म खोलकर उनके नाम से करंट एकाउंट खुलवाकर नैनीताल बैंक के सर्वर को हैक कराकर उनमें पैसा ट्रान्सफर कर लेंगे , जिनको अन्य खातो में ट्रान्सफर कराकर हम प्राप्त कर लेगें तथा इसमें सभी शामिल लोगो को उनका हिस्सा प्राप्त होगा तथा मेरे भाई सुभम बंसल जो सीए के काम करते है और इन कामो में बहुत निपुण है, पर विश्वास करके हमने ये काम किया है ।

मेरे भाई सुभम बंसल ने Satyaraj Contractors के खाता सं0 -80001112298 में दिनांक 19.06.24 रूपये 99,80,500 /- ट्रान्सफर करवाये थे जिनको अन्य खातो में ट्रान्सफर कराकर मुझे कमीशन के रूप में रूपये करीब 6 लाख रूपये मिले थे जो मैने अपने कर्जे को खत्म करने के लिए खर्च कर लिये है। कार्यवाही के दौरान अभियुक्त सुभम बसंल के कार्यालय बी सुभम एंड एशोशिएट लोहा मंडी गाजियाबाद को सील किया गया है। इस प्रकरण में विभिन्न खातों में लगभग 02 करोड 8 हजार रुपये फ्रीज कराये गये है। अन्य अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। Noida News

नोएडा में शॉप से चुराए लाखों के मोबाइल, पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post