Sunday, 22 December 2024

नोएडा के स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, चल रहा था देह व्यापार का धंधा

Noida News : नोएडा पुलिस के हाथों मंगलवार सुबह बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल नोएडा थाना सेक्टर 49 के बरौल…

नोएडा के स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, चल रहा था देह व्यापार का धंधा

Noida News : नोएडा पुलिस के हाथों मंगलवार सुबह बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल नोएडा थाना सेक्टर 49 के बरौल गांव में एक स्पा चलाया जा रहा था। जिसमें अनैतिक तौर पर देह व्यापरा चलाया जा रहा था, जिसका नोएडा पुलिस की ओर से छापा मारा गया है। इस दौरान मौके से दो ग्राहकों और दो महिलाओं को पकड़ा गया है। फिलहाल स्पा सेंटर का संचालक फरार हैं। जिसकी नोएजा पुलिस तलाश कर रही है।

क्या था पूरा मामला?

मामले की जानकारी देते हुए नोएडा पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी निरीक्षक ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम नोएडा राजीव बालियान को सूचना मिली कि बरौला गांव के पिल्लर नंबर 44 के सामने स्थित एलोरा थाई स्पा सेंटर में कुछ लोगों की ओर से स्पा चलाया जा रहा है। इसके अलावा पैसे का लालच देकर लोग ग्राहकों को बुलाकर महिलाओं और लड़कियों से वेश्यावृत्ति करवा रहे हैं। आसपास के लोग भी इस काम से परेशान है। साथ ही उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त सौम्या सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई, और वहां पर छापामारी की गई।

स्पा संचालक मौके से फरार

साथ ही उन्होंने बताया कि मौके से विपुल कोहली और राहुल कुमार नामक दो लोगों और दो महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है। उनके पास से 9,780 रुपए नगद, दो इस्तेमाल किए हुए कंडोम और भारी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तुएं, विजिटिंग कार्ड, रजिस्टर जैसा कई सामान बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इस स्पा सेंटर का संचालन कोमल, भगवान सिंह उर्फ भगवंत और सोनू नामक तीन लोग करते थे। साथ ही उन्होंने बताया कि स्पा सेंटर के संचालकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

महिलाओं पर बनाया जा रहा था दबाव

मौके से पकड़ी गई दो महिलाओं ने पुलिस को बताया कि उन्हें कोमल और भगवत सिंह ने नौकरी के बहाने झूठ बोलकर यहां पर बुलाया था, और पैसे के लालच देकर दबाव बनाकर उसे देह व्यापार करवा रहे थे। उन्होंने बताया कि मौके से पकड़ी गई महिलाओं को उनके परिजनों को नियमानुसार सुपुर्द किया जाएगा।

नोएडा में फिर दिखा कार का कहर, बाइक सवार छात्र को मारी टक्कर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post