Sunday, 5 January 2025

जेवर से दिल्ली एयरपोर्ट की दूरी होगी कम, तैयार ​की जा रही रैपिड रेल प्रोजेक्ट की DPR

Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा ग्रेटर नोएडा के पास बनाए जा रहे जेवर एयरपोर्ट का…

जेवर से दिल्ली एयरपोर्ट की दूरी होगी कम, तैयार ​की जा रही रैपिड रेल प्रोजेक्ट की DPR

Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा ग्रेटर नोएडा के पास बनाए जा रहे जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। इसी बीच यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यीडा द्वारा जेवर एयरपोर्ट को देश के कोने कोने से जोड़ने का काम भी किया जा रहा है। जेवर एयरपोर्ट  (Noida International Airport) को दिल्ली एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी के लिए काम शुरू कर दिया है। जेवर एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट के बीच रैपिड रेल दौड़ाई जाएगी, जिससे दोनों एयरपोर्ट की दूरी मात्र एक घंटा 20 मिनट में तय की जा सकेगी।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जेवर इंटरनेशल एयरपोर्ट  (Noida International Airport) को आपस में कनेक्ट करने के लिए रैपिड रेल का संचालन किया जाएगा। गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक की प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी एनसीआरटीसी (NCRTC) को सौंपी गई थी और एनसीआरटीसी ने व्यवहारिकता रिपोर्ट तैयार भी कर दी थी। अब दिल्ली एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट तक की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है, ताकि दोनों हवाई अड्डों के बीच रैपिड रेल का संचालन किया जा सके। इसके लिए यमुना प्राधिकरण ने 6.39 करोड़ रुपये धनराशि जारी कर दी है। यह काम छह माह में पूरा हो जाएगा।

एनसीआरटीसी ने अपनी व्यवहारिक रिपोर्ट में गाजियाबाद (आरआरटीएस कॉरिडोर) से ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सूरजपुर कासना रोड, होते हुए नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल संचालन का सुझाव दिया था। इस कॉरिडोर को दो चरण में बनाने का सुझाव है। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एनसीआरटीसी) परियोजना रिपोर्ट तैयार करेगा। इस कॉरिडोर के जरिए आईजीआई एयरपोर्ट से नोएडा एयरपोर्ट तक 80 मिनट व गाजियाबाद से 50 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अक्टूबर 2024 में यात्री सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी। एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी की योजनाओं का खाका तैयार किया जा रहा है। मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नोएडा एयरपोर्ट से तीव्र गति से जुड़ने के लिए आरआरटीएस (रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम) परियोजना की तैयार की जा रही है।

यह कॉरिडोर नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली व आईजीआई एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी देगा। सराय काले खां रेलवे स्टेशन से 70 मिनट में और मेरठ से 85 मिनट में यात्री नोएडा एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। कॉरिडोर की लंबाई 72.2 किमी होगी, इसमें 25 स्टेशन होंगे। ब्लू लाइन व एक्वा लाइन मेट्रो को भी इससे जोड़ा जाएगा। आरआरटीएस और मेट्रो को समान ढांचे पर संचालित करने के लिए 14 मेट्रो स्टेशन जोड़े जा सकेंगे।

इन स्टेशनों का होगा निमार्ण

कॉरिडोर का निर्माण दो चरणों में होगा। पहले चरण में गाजियाबाद से ईकोटेक 6 के बीच 37.15 किमी का कॉरिडोर 2031 तक बनकर तैयार होगा। दूसरा चरण ईकोटेक 6 से नोएडा एयरपोर्ट तक 35.11 किमी का कॉरिडोर बनेगा। यह 2041 तक पूरा होगा। रूट पर गाजियाबाद आरआरटीएस, गाजियाबाद साउथ, ग्रेटर नोएडा वेस्ट (सेक्टर 4), ग्रेटर नोएडा (सेक्टर 2), नालेज पार्क 5, सूरजपुर, परी चौक, इकोटेक-5, दनकौर, यीडा नार्थ (सेक्टर-18), यीडा सेंट्रल (सेक्टर-21, 35) और नोएडा एयरपोर्ट स्टेशन होंगे।

आ रहे हैं पीएम मोदी : सड़क पर निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

Related Post