Friday, 5 July 2024

नोएडा में घूमता आईना

Noida News : नोएडा शहर के सेक्टरों की समस्याओं को शासन तक पहुंचाने के मकसद से आज हम पहुंचे हैं सेक्टर-108…

नोएडा में घूमता आईना

Noida News : नोएडा शहर के सेक्टरों की समस्याओं को शासन तक पहुंचाने के मकसद से आज हम पहुंचे हैं सेक्टर-108 में। यह चेतना मंच का विशेष अभियान है। इस अभियान का नाम है शहर में घूमता आईना। यह आईना सब कुछ साफ साफ देखता है और दिखाता भी है। नोएडा शहर के सेक्टरों में रहने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्याओं को यहां उठाया जाता है।

नोएडा- ग्रेटर नोएडा के बीच जब एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ तो एक्सप्रेसवे के आसपास कई आवासीय सेक्टर विकसित हुए | आज इन आवासीय सेक्टरों में जमीन की कीमत आसमान पर है | इन सेक्टरों में आलिशान कोठियां व सोसाइटी बनी हुई है | आज हम आपको नोएडा – ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित सेक्टर 108 के बारे में बता रहे है |

क्या है सेक्टर 108 की विशेषताएं ?

सेक्टर 108 नोएडा – ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से सटा हुआ सेक्टर है | यह एक्सप्रेसवे नोएडा को दिल्ली और ग्रेटर नोएडा से जोड़ता है | इस सेक्टर से चंद कदम की दुरी पर ही नोएडा पुलिस कमिश्नर का ऑफिस है | वर्ष 2009 से बसना शुरू हुए इस सेक्टर में 4 ब्लॉक है | चारो ब्लॉक में छोटे , मध्यम , और बड़े वर्ग के कुल प्लाट मिलाकर इस सेक्टर में 883 प्लाट है | इस सेक्टर में लगभग 300 फैमिली रह रही है |
इस सेक्टर में 16 गेट लगे हुए है जिनमे से सेक्टर वासियों की सुरक्षादृष्टि से गेटनंबर 1 और 3 को ही आने जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | इस सेक्टर के आसपास स्कूल , अस्पताल , बाजार और आवासीय परियोजनाएं प्रस्तावित है | इस सेक्टर में नोएडा अथॉरिटी द्वारा बनाये गए डुप्लेक्स भवन तथा बिल्डर द्वारा बनाई गई हाई राइज बिल्डिग भी है |दोनों की एंट्री एग्जिट सेक्टर के बहार से ही है |

सेक्टर 108 RWA के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि सेक्टर के बहार जेपी फ्लाईओवर की तरफ ग्रीन बेल्ट में प्राधिकरण द्वारा नक्षत्र वाटिका बनाई जा रही है | हरियाली से भरपूर नक्षत्र वाटिका पर्यावरण के नज़रिये से अच्छी पहल है | श्री शर्मा ने बताया की नक्षत्र वाटिका में अलग अलग तरह के पेड़ पौधे मौजूद होंगे | वाटिका में हमें सभी नक्षत्रो के अनुसार पौधों की जानकारी मिलेगी | खासतौर पर सेक्टर वासियों के लिए यह बेहतरीन है क्योंकि इससे उन्हें हरियाली और ऑक्सीजनटेड मौहल मिलेगा। चारो तरफ ग्रीन बेल्ट से घिरे इस सेक्टर में भी काफी हरियाली है।  सेक्टर 108 RWA के महा सचिव प्रमोद गुप्ता ने बताया की सेक्टर में काफी चौड़ी रोड है जिससे सेक्टर में काफी खुला हुआ महसूस होता है | इस सेक्टर के सभी ब्लॉक में एक पार्क है और सेक्टर के बीचो बीच एक सेंट्रल पार्क भी है।

सेक्टर में बने सभी पार्को में छायादार वृक्षो की भरमार है | पार्को में ताज़ी हवा लेते हुए घूमने के लिए ट्रैक है , बैठने के लिए चेयर है और नोएडा अथॉरिटी द्वारा बैठने के लिए हट भी बनाई गयी है। सेक्टर 108 के महा सचिव प्रमोद गुप्ता ने बताया की वैसे तो नोएडा प्राधिकरण द्वारा पार्को की देखभाल की जाती है | लेकिन उसके बावजूत RWA के पास अपना माली है जो पार्को का रखरखाव बेहतरीन तरीके से करते है। उन्होंने बताया की कुछ पार्को में समरसिवल पंप नहीं उनमे टैंकर की मदद से पानी डाला जाता है ।

क्षतिग्रस्त पड़ी है व्यवस्था

सेक्टर 108 के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि उनका सेक्टर नोएडा का जाना माना सेक्टर है और यह सेक्टर आज से 14 साल पहले बसा था लेकिन फिर भी कुछ समस्याए ऐसी है जो जस की तस है | श्री शर्मा ने बताया की सेक्टर में पहले डाली गयी सीवर लाइन चरमरा गयी है | सेक्टर की अधिकतर सीवर लाइन का पानी बहार नाले में जाने की बजाय सेक्टर में ही गोल गोल घूमता है | काफी जगह सीवर लाइन जाम होने पर पानी सीवर से ओवरफ्लो कर बाहर रोड पर आ जाता है जिससे सेक्टर वासियों को काफी परेशानी होती है |

सेक्टर 108 के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि सेक्टर में कोई भी क्लब नहीं है | हालाँकि प्राधिकरण ने व्यावसायिक कार्य के लिए जमीन तो छोड़ी है पर अभी तक किसी को अलॉट नहीं की | विनोद शर्मा ने बताया की सेक्टर में क्लब न होने से सेक्टर वासियों को खेल, मनोरंजन और जरूरत का सामान लेने के लिए बहार जाना पड़ता है जिससे सेक्टर वासियों को काफी परेशानी होती है | श्री शर्मा ने बताया कि उनके सेक्टर में कम्युनिटी सेंटर भी नहीं था। काफी जदोहजद के बाद अब कम्युनिटी सेंटर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है |

अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि उनका सेक्टर चारो तरफ ग्रीन बेल्ट से घिरा हुआ है , ग्रीन बेल्ट की दिवार छोटी होने की वजह से चोरी की घटनाये होती रहती है। चोर ग्रीन बेल्ट की चार दीवारी कूद कर खाली पड़े कम्पलीशन के प्लाट में आ जाते है और चोरी को अंजाम देते है | विनोद शर्मा ने बताया की सेक्टर में काफी P G हो गए जिससे व्यवस्था काफी बिगड़ गयी है | इनमे आये दिन नए लोग रहने आते है जिसमे सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में सेक्टर वासी परेशान है।

सेक्टर 108 के महा सचिव प्रमोद गुप्ता ने बताया की सेक्टर में बनी नाली की हालत सीवर लाइन से भी बदतर है। श्री गुप्ता ने बताया कि नालियों की सही तरह से लेवलिंग नहीं हुई है , और काफी जगह तो नाली ही बंद पड़ी है | वर्षा होने पर पानी बहार नहीं जा पता जिससे सेक्टर में कई जगह जल भराव हो जाता है। नालियों में भरे पानी में मच्छर पैदा हो जाते है और बीमारियां फैलती है।

नोएडा के सेक्टर 108 के महा सचिव प्रमोद गुप्ता ने बताया की नोएडा के इस सेक्टर की एक समस्या आस पास के रहने वाले कुछ दबंग लोग है ।  दरहसल आस पास रहने वाले कुछ लोग थोड़ा घूमकर जाने से बचने के लिए सेक्टर के अंदर से निकल कर जाते है जिन्हे कई बार रोकने पर भी वह नहीं मानते | कुछ लोग तो उल्टा सुरक्षा कर्मी से बहस करते है।  श्री गुप्ता ने बताया की सेक्टर में गुजर कर जाने वाले दबंग लोगो की वजह से सेक्टर में असुरक्षा का माहौल है ।

नोएडा के सेक्टर 108 के निवासी रोहित चौहान ने बताया की इतना पसीना तो गर्मी से नहीं निकलता जितना डेली पावर कट निकाल देते है। उन्होंने बताया कि उनके सेक्टर के बगल में ही बिजली उपकेंद्रे है फिर भी आये दिन 2 -3 घंटे डेली लाइट चली जाती है ।

यह है RWA का परिचय

सेक्टर 108 के RWA के अध्यक्ष विनोद शर्मा , महा सचिव प्रमोद गुप्ता , उपाध्यक्ष नितिन सिंह , कोषाध्यक्ष सुमन शर्मा और कार्यकारिणी सदस्य आबिद हुसैन , राजेंद्र त्यागी , अशोक चौहान तथा मुकेश प्रधान है।

(प्रस्तुति दीप चौधरी) 

उत्तर प्रदेश के CM योगी ने कर दी घोषणा, नहीं बचेंगे हाथरस कांड के दोषी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करे

Related Post