Tuesday, 26 November 2024

नोएडा-गाजियाबाद में लूटपाट का बनाया था शतक, मुठभेड़ में हुआ घायल

Noida News : नोएडा थाना सेक्टर-49 पुलिस और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच टीम ने नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली/एनसीआर में लूट/झपटमारी करने…

नोएडा-गाजियाबाद में लूटपाट का बनाया था शतक, मुठभेड़ में हुआ घायल

Noida News : नोएडा थाना सेक्टर-49 पुलिस और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच टीम ने नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली/एनसीआर में लूट/झपटमारी करने वाले गैंग के दो शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार है। इनके कब्जे से छीनी हुई 02 सोने की चैन, 02 चोरी/स्नैच किये हुए मोबाइल फोन, अवैध हथियार व घटना में प्रयुक्त केटीएम बाइक बरामद हुई।

Noida News

पैर में गोली लगने से हुआ घायल

नोएडा थाना सेक्टर-49 पुलिस और दिल्ली पुलिस क्राईम ब्रांच टीम द्वारा सयुंक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान जे0जे0 कॉलोनी के पास खाली पड़े मैदान सैक्टर-50 से नजाकत उर्फ केटीएम उर्फ भूरा पुत्र नूर मोहम्मद(घायल) और हर्ष पुत्र राजेन्द्र को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से नजाकत उर्फ केटीएम0 उर्फ भूरा पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दोनों बदमाशों पर था लूट का आरोप

पुलिस ने बताया कि नजाकत उर्फ केटीएम0 द्वारा नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में करीब 100 से अधिक चेन छीनने और झपट्टेमारी की घटनायें की गई है, अभियुक्त के ऊपर दिल्ली में लगभग 35 मुकदमें और लगभग इतने ही मुकदमें लूट के नोएडा और गाजियाबाद में दर्ज हैं। दोनों बदमाश पूर्व में लूटी गयी चैनों को सुनार को देने के लिये जा रहे थे, इसी दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा अभियुक्तों का पीछा किया जाने लगा जिसपर अभियुक्त नोएडा भाग आये थे, सूचना पर थाना सै0-49 पुलिस द्वारा भी अभियुक्तों का पीछा किया गया जिसपर अभियुक्तों की बाइक स्लिप हो गयी। अभियुक्त नजाकत उर्फ केटीएम0 द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसपर जवाबी कार्रवाई में नजाकत उर्फ केटीएम0 उर्फ भूरा उपरोक्त के पैर में लगी व उसके साथी हर्ष को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।

Noida News

अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं, नोएडा में बड़े पैमाने पर चलेगा बाबा का बुल्डोजर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post