Saturday, 4 January 2025

नोएडा के सेक्टर-151 को मिलेगी ग्रुपहाउसिंग भूखंड योजना की सौगात

Noida News : नव वर्ष के अवसर पर नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-151 में ग्रुप हाउसिंग भूखंड योजना की सौगात देगा। इस…

नोएडा के सेक्टर-151 को मिलेगी ग्रुपहाउसिंग भूखंड योजना की सौगात

Noida News : नव वर्ष के अवसर पर नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-151 में ग्रुप हाउसिंग भूखंड योजना की सौगात देगा। इस योजना में उन्हीं बिल्डरों को भूखंड आवंटित किए जाएंगे जो 90 दिन के अंदर पूरा भुगतान कर देंगे। इससे पहले बिल्डरों को पैसा देने के लिए आठ साल तक का समय मिलता था। लेकिन बिल्डरों द्वारा पैसा देने में की गई हीलाहवाली और लेटलतीफी को ध्यान में रखते हुए अब नोएडा प्राधिकरण भी आवंटित भूखंड तभी आवंटित करेगा जब 90 दिन के अंदर उसका भुगतान उसे मिल जाएगा।

छह भूखंड के लिए जगह चिन्हित

सेक्टर-151 में प्राधिकरण ने छह भूखंड के लिए जगह चिन्हित कर रखी थी। इनमें से तीन भूखंड को अक्टूबर में शामिल कर लिया था। अब दो भूखंड की योजना लाई जा रही है। ये 20-20 हजार वर्ग मीटर के भूखंड हैं। इनमें करीब दो हजार फ्लैट बन सकेंगे। इस सेक्टर में अभी तक करीब 64 हजार वर्ग मीटर जमीन जेपी के पास है। बाकी जमीन पर आवासीय भूखंड की योजना निकाली गई थी। इन भूखंड का आवंटन भी नए नियमों से होगा। इसके लिए ब्रोशर तैयार हो रहा है। इसमें अन्य सेक्टर के भी कुछ प्लॉट शामिल किए जा सकते हैं।

दो नए भूखंडों की योजना लाई जा रही

नोएडा प्राधिकरण दो नए भूखंडों की योजना लेकर आ रही है। इन भूखंडों की योजना सेक्टर-151 में नोएडा प्राधिकरण लेकर आ रही है। इस योजना में 20-20 हजार वर्ग मीटर के भूखंड शामिल किए गए हैं। इसके पहले अक्टूबर में भी तीन भूखंडों की योजना लाई गई थी। इस तरह नोएडा प्राधिकरण ग्रुप हाउसिंग भूखंड की योजना की यह सौगात सेक्टर-151 में दे रही है। इस बार इसके आवंटन में प्राधिकरण ने अपनी एक नई शर्त रखी है कि बिल्डरों को मात्र 90 दिन के अंदर भुगतान कर देना है तभी भूखंड आवंटित किए जाएंगे। Noida News

अब चाइल्ड पीजीआई में बनेगी शिशु स्क्रीनिंग लैब, जानें खासियत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post