Tuesday, 28 January 2025

नोएडा शहर में घूमता आईना सेक्टर-47

Noida News : नोएडा शहर के सेक्टरों की समस्याओं को शासन तक पहुंचाने के मकसद से आज हम पहुंचे हैं…

नोएडा शहर में घूमता आईना सेक्टर-47

Noida News : नोएडा शहर के सेक्टरों की समस्याओं को शासन तक पहुंचाने के मकसद से आज हम पहुंचे हैं सेक्टर- 47 में। यह चेतना मंच का विशेष अभियान है। इस अभियान का नाम है शहर में घूमता आईना। यह आईना सब कुछ साफ साफ देखता है और दिखाता भी है। नोएडा शहर के सेक्टरों में रहने वाले प्रत्येक नागरिक की समस्याओं को यहां उठाया जाता है।

नोएडा में जब विश्वकर्मा मार्ग का निर्माण हुआ तो उसके आस पास कई आवासीय सेक्टर विकसित हुए | यह मार्ग नोएडा में बसे कई सेक्टरों को ग़ाज़ियाबाद और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे तक जोड़ता है | यहाँ बने सेक्टर रहने के लिए लोगों की पहली पसंद बन चुके है | इस रोड के आस पास नोएडा के पॉश सेक्टर बसे हुए है।आज हम आपको विश्वकर्मा मार्ग पर स्थित पॉश सेक्टर – 47 की खूबियां और खामियों के बारे में बता रहे है।

क्या है सेक्टर 47 की विशेषताएं ?

नोएडा का सेक्टर 47 विश्वकर्मा मार्ग और दादरी – सूरजपुर -छलेरा रोड पर स्थित है | यह रोड इन सेक्टरो को ग़ाज़ियाबाद और ग्रेटर नोएडा तक जोड़ता है | इस कारण से यह सेक्टर लोगों को अपना आशियाना बनाने के लिए पहली पसंद बन चुका है | वर्ष 2002 से बसना शुरू हुए इस सेक्टर में 4 ब्लॉक है | चारों ब्लॉक को मिला कर इस सेक्टर में कुल 1109 प्लाट है | नोएडा के इस सेक्टर में 120 मीटर से 450 मीटर तक के प्लाट है | इस सेक्टर में करीब 900 परिवारों ने अपना घर बनाया हुआ है | इस सेक्टर में 5 गेट है जिसमे सुरक्षा दृष्टि से गेट नम्बर 1,2 ,5 को ही प्रवेश और निकास के लिए इस्तेमाल किया जाता है |

नोएडा सेक्टर 47 RWA के अध्यक्ष H. S. V भदौरिया ने बताया कि उनके सेक्टर में चारों तरफ हरे भरे छायादार वृक्षों की भरमार है | उन्होंने बताया कि उनके सेक्टर में छोटे बड़े मिलाकर 25 पार्क है | हर ब्लॉक में करीब 6 – 7 पार्क है | यहाँ रहने वाले लोगों को हर समय ओक्सिजनेटेड माहौल मिलेता है | श्री भदौरिया ने बताया कि सभी पार्को का रख रखाव नोएडा प्राधिकरण द्वारा समय पर किया जाता है | उन्होने बताया कि पार्को के बेहतर रख रखाव के लिए पार्को में शादी समारोह नहीं किया जाता है |

नॉएडा सेक्टर 47 RWA के अध्यक्ष श्री भदौरिया ने बताया कि उन्होंने सेक्टर में काम करने वाले ड्राइवर और गृहसेविकाये [ कामवाली बाइ] के लिए स्पेशल पास बनाया हुआ है | उन्हें गेट पर पास दिखाकर ही एंट्री दी जाती है | सुरक्षा को देखते हुए किसी को भी बिना पास के अंदर आने की अनुमति नई है। RWA अध्यक्ष ने बताया कि बच्चो के खेलने के लिए सामुदायिक केंद्र में बैडमिंटन कोर्ट बना हुआ है | साथ ही पार्को में भी खेलने के लिए जिम , झूले और खेलने के लिए प्लेस दिए गए है।

सेक्टर 47 RWA के महासचिव अनूप राय ने बताया कि उनके सेक्टर में एक गार्बेज डिकम्पोस प्लांट है | RWA के पास 3 से 4 कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां है | यह सेक्टर के सभी घरो से कूड़ा उठाकर गार्बेज प्लांट पर लाते है। गार्बेज प्लांट में कूड़े को सेग्रीगेट कर डिकम्पोज किया जाता है | उन्होंने बताया कि जो डिस्पोजल वेस्ट बचता है उसे नोएडा प्राधिकरण की गाड़ी आकर ले जाती है।

नोएडा के सेक्टर 47 के निवासी अधिवक्ता सचिन अवाना ने बताया कि उनका सेक्टर सुरक्षा व्यवस्था में अव्वल है | सेक्टर चारो तरफ से तार फेंसिंग से कवर्ड है | श्री अवाना ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सेक्टर के प्रवेश द्वार , निकास द्वार , सभी चौराहे , तिराहे पर CCTV कैमरे लगे हुए है और सभी गेट पर सुरक्षा कर्मी मौजूद रहते है जो प्रवेश पास देखकर ही सेक्टर में लोगों को अंदर आने देते है |

समस्याओं का लगा है सेक्टर में अम्बार

नोएडा सेक्टर 47 RWA के अध्यक्ष H. S. V भदौरिया ने बताया कि उनके सेक्टर को बसे हुए 22 साल हो गए फिर भी उनके सेक्टर में समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है | उन्होंने बताया कि हवा और बिजली का तो चोली – दामन का साथ है | जैसे ही तेज हवा चलती है तभी लाइट में कोई न कोई फाल्ट हो जाता है | श्री भदौरिया ने बताया की इसका मुख्य कारण बड़े वृक्षदार पेड़ है जो तेज हवा चलते ही लाइट के पोल पर अटक जाते है जिससे आये दिन फाल्ट होता है | बार बार फाल्ट हो जाने से सेक्टर वासियों को काफी परेशांनी का सामना करना पड़ता है | श्री भदौरिया ने बताया कि अगर लाइट की तार [केबिल ] पोल से हटाकर भूमिगत हो जाये तो सेक्टर में हरियाली भी बनी रहेगी और फाल्ट भी नहीं होंगे |

सेक्टर 47 के अध्यक्ष ने बताया कि उनके सेक्टर में करीब 4000 लोग रह रहे है लेकिन उनके सेक्टर में कोई भी क्लब नहीं है | यहाँ तक की नॉएडा प्राधिकरण द्वारा बनाई गई दुकान भी अधिकतर खाली पड़ी है | उन्होंने बताया की इतने बड़े सेक्टर में लोगों को आम जरुरी चीज़ों के लिए भी सेक्टर से बहार जाना पड़ता है | श्री भदौरिया ने बताया कि दुकान खाली रहने का एक कारण यह है कि प्राधिकरण की दुकानों के रेट आसमान पर है | श्री भदौरिया ने बताया कि उनके सेक्टर के बहार कुछ ज़मीन खाली पड़ी है | वह ज़मीन सेक्टर 42, 46, 47 और 48 के बीच मुख्य चौराहे पर है अगर प्राधिकरण द्वारा उस ज़मीन पर क्लब बना दिया जाये तो न सिर्फ हमें बल्कि आसपास के सेक्टरवासियों को भी लाभ मिलेगा |

नोएडा सेक्टर 47 के महासचिव अनूप राय ने बताया कि अगर नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाई गयी दुकाने बिक नहीं पाई है तो उन्हें किराये पर ही दे दिए जाये | जिससे सेक्टर वासियों को आसानी होगी | उन्होंने बताया कि अगर इन दुकानों में प्राधिकरण द्वारा ATM लगा दिए जाये तो सेक्टर वासियों को काफी फायदा होगा।

महासचिव अनूप राय ने बताया कि उनके सेक्टर के काफी जगह इंटरलॉकिंग टाइल नहीं लगी है | इसके बारे में उन्होंने कई बार सम्बंदित अधिकारी से भी बात की है जिसमे उन्हें बताया गया की अभी इसका एस्टीमेट बनाया जा रहा है | महासचिव अनूप राय ने बताया कि उनके सेक्टर के अधिकतर पार्को में बैठने के लिए चेयर नहीं है जिससे लोगों को ताज़ी हवा और पर्यावरण का आनंद लेने में परेशानी होती है | श्री राय ने बताया कि कुछ समय पहले गेट नंबर 1 से 2 के बीच नोएडा प्राधिकरण द्वारा सीवर लाइन डाली गयी थी जिसमे अभी तक रोड को रिपेयर नहीं कराया गया है।

नोएडा सेक्टर 47 के निवासी अधिवक्ता सचिन अवाना ने बताया कि उनके सेक्टर में नालियों की सफाई नहीं की जाती और न ही नालियों में पानी का फ्लो है । बारिश आने पर पानी इन नालियों में भर जाता है | नालियों में भरे पानी में काफी मच्छर होते है जो की डेंगू जैसी बिमारियों को न्योता देते है। अधिवक्ता सचिन अवाना ने बताया कि काफी बार तो नालियों में पानी भरे रह जाने से पानी घरों के बेसमेंट में भी आना शुरू हो जाता है ।

यह है RWA का परिचय

सेक्टर 47 के चीफ पैटरन N.A विस्वानाथन ,अध्यक्ष H.V.S भदौरिया , महासचिव अनूप राय , उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र अवाना , उपाध्यक्ष कुसुम सिंह महासचिव संजय कुमार चौहान , संयुक्त सचिव सुनील कुमार गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष सुधीर कांत रस्तोगी और कार्यकारिणी सदस्य दीपक गोयल , ज्ञानेश्वर प्रकाश , सजल श्रीवास्तव , रिचा तिवारी है।   ( प्रस्तुति दीप चौधरी)

बारिश ने बिगाड़ा गृहिणी की रसोई का बजट, सब्जियों के दाम में लगी आग

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post