Noida News : जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निदेर्शों के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौतमबुद्धनगर मंगलेश दुबे ने बताया गया कि जनपद में बिना पंजीकरण अवैध रुप से संचालित होटलों/गेस्ट हाउस/बैंक्वेट हॉल की सीलिंग की कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया है। जनपद में अवैध रूप से संचालित या ऐसे होटलों/गेस्ट हाउस/बैंक्वेट हॉल, जिन्होंने आवेदन करने के उपरान्त बिना पंजीकरण कराये संचालन प्रारम्भ कर दिया है उनपर जिला प्रशासन एक्शन लेने जा रहा है।
नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त
गौतमबुद्ध नगर में ऐसे सभी होटलों/गेस्ट हाउस/बैंक्वेट हॉल को चिन्हित कर लिया गया है, जिन्होंने पैसा तो खूब कमाया लेकिन करों का भुगतान नहीं किया। जिन्होंने सुरक्षा और स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन किया, साथ ही साथ लाइसेंस न लेना तथा अन्य अनुमति न लेना प्रमुख रूप से शामिल हैं। इस तरह इन होटलों, गेस्ट हाउस व बंैक्वेट हॉल के मालिकों ने अपने व्यवसाय से फायदा तो खूब उठाया लेकिन नियम कानून को ताक पर रख दिया। साथ ही इन संस्थानों का लाइसेंस तक न बनवाकर नियमों का सरासर उल्लंघन किया है।
ऐसे संस्थानों को सील करने की कार्यवाही की जायेगी
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट गौतमबुद्धनगर एवं सभी सम्बन्धित अधिकरियों द्वारा इन सभी होटलों का निरीक्षण किया जायेगा और उन्हें सील करने की कार्यवाही की जायेगी। किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और बिना पंजीकरण संचालित होटलों/गेस्ट हाउस/बैंक्वेट हॉल के स्वामी प्रबंधकों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा। उन्होंने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि जनपद में अवैध गतिविधियों की रिपोर्ट करें और शहर को सुरक्षित बनाने में मदद करें। Noida News
दिल्ली में दो मेगा ट्रांसपोर्ट हब का होगा विकास
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।