Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। दिल्ली-एसनीआर में बुधवार को स्कूलों को बम से उड़ाने की दी गई धमकी के बाद गुरुवार सुबह नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्कूल सामान्य रूप से खुले। स्कूल के छात्र डर को पीछे छोड़ समय से स्कूल पहुंचे तथा नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूलों में सभी कक्षाएं सामान्य रूप से संचालित की गईं।
Noida News
आपको बता दें कि बुधवार को 200 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने धमकी मिली थी और अभिभावकों के साथ ही बच्चों में भी डर था उसके बाद गुरुवार की सुबह बहुत ही सामान्य रही। जिस तरह रोजाना बच्चे समय से पहले स्कूल पहुंचते हैं वैसे ही पहुंचे। सभी पीरियड भी सामान्य रूप से चले और छात्रों में कोई डर नहीं दिखा।
समय से 10 मिनट पहले पहुंचे बच्चे
ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, एस्टर पब्लिक स्कूल, सर्वोत्तम इंटरनेशनल स्कूल, पैसिफिक से लेकर अन्य स्कूलों में बृहस्पतिवार को छात्र स्कूल समय से 10 मिनट पहले ही पहुंच गए। दिल्ली एनसीआर के स्कूलों को बुधवार को मिले धमकी भरे संदेश के फर्जी घोषित होने के बाद अभिभावकों ने चैन की सांस ली थी।
प्रधानाचार्य ने दी जानकारी
दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट की प्रधानाचार्य मंजू वर्मा ने बताया कि सभी कक्षाएं सामान दोनों की तरह संचालित हो रही हैं। रोजाना की तरह स्कूल सभी छात्र आए हुए हैं। छात्रों की सुरक्षा के जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की है। स्कूल प्रबंधन की ओर से पूरे स्कूल में सर्च अभियान चलाया गया था। अभिभावकों ने भी स्कूल प्रबंधन की तारीफ की है कि उन्होंने आपातकालीन स्थिति को अच्छे से संभाला।
वहीं डेल्टा दो स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा ने बताया कि स्कूल में सभी कक्षाएं संचालित हो रही है प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के छात्र स्कूल में आए हैं। बसों से आने वाले छात्र बस से आए हैं। आनलाइन कक्षाएं स्कूलों में संचालित नहीं हो रही है। Noida News
CM योगी के डीप फेक मामले में एक आरोपी नोएडा से गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।