Thursday, 26 December 2024

ब्रेकअप पार्टी के लिए रेस्टोरेंट में इकट्ठा हुआ था कपल, पति ने पत्नी पर बोला हमला

Noida News : नोएडा में लगातार अपराध बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच नोएडा पुलिस भी बदमाशों को…

ब्रेकअप पार्टी के लिए रेस्टोरेंट में इकट्ठा हुआ था कपल, पति ने पत्नी पर बोला हमला

Noida News : नोएडा में लगातार अपराध बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच नोएडा पुलिस भी बदमाशों को पकड़ने में नाकाम होती दिख रही है। ऐसे में नोएडा शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक कपल अपने निकाह का ब्रेकअप पार्टी मनाने के लिए नोएडा के सेक्टर-18 स्थित एक रेस्टोरेंट में इकट्ठा हुए लेकिन इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी पर धारदार चाकू से वार कर दिया जिससे महिला घायल हो गई।

ब्रेकअप पार्टी के लिए रेस्टोरेंट गया था कपल

जानकारी के मुताबिक आरोपी के पहचान नोएडा के सेक्टर-44 में रहने वाले उस्मान के रूप में हुई है। जिसकी निकाह के बाद अपनी पत्नी के साथ अनबन चल रही थी। दोनों सेक्टर-18 के देवकीनंदन रेस्टोरेंट में तलाक से पहले ब्रेकअप पार्टी के लिए मिलने आए थे। बातचीत के दौरान दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई और उस्मान रेस्टोरेंट में ही अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। इसी लड़ाई-झगड़े में उसने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला बोल दिया जिससे वो घायल हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली 20 पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल पत्नी का मेडिकल कराने के बाद उस्मान को बीएनएस 18A के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

घर में घुसकर महिला पर किया कैंची से वार

बता दें कि एक अन्य घटना में कोतवाली 49 क्षेत्र में स्थित बडोला गांव में एक व्यक्ति ने घर में घुसकर महिला पर कैंची से वार कर दिया। जिससे महिला घायल हो गई जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। Noida News

अभद्र टिप्पणी से परेशान युवती ने की आत्महत्या, पुलिस जुटी आरोपी की तलाश में

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post