Sunday, 10 November 2024

ग्राहक के रूप में आया जालसाज आईफोन ले उड़ा

थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के सिद्धार्थ कॉलोनी में स्थित एक मोबाइल की दुकान पर ग्राहक के रूप में आए जालसाज ने आईफोन चोरी कर लिया।

ग्राहक के रूप में आया जालसाज आईफोन ले उड़ा

Noida News नोएडा (चेतना मंच)। थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के सिद्धार्थ कॉलोनी में स्थित एक मोबाइल की दुकान पर ग्राहक के रूप में आए जालसाज ने आईफोन चोरी कर लिया। दुकानदार ने थाना सेक्टर-63 में जालसाज के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है।

Noida News in hindi

सीसीटीवी की फुटेज में दिखी चोरी

मूल रूप से मधेपुरा निवासी ताजमहल में छिजारसी गांव में रह रहा है। उसकी छिजारसी गांव की सब्जी मंडी में मोबाइल की शॉप है। बीते 20 दिसंबर की शाम को उसकी दुकान पर एक अज्ञात व्यक्ति फोन खरीदने आया, उक्त व्यक्ति ने मोटरोला फोन पसंद कर लिया। इसके बाद वह पड़ोस की दुकान से अपने आधार कार्ड के जरिए 6000 रुपये निकाल कर लाया। उसके बाद उसने आईफोन 11 दिखाने को कहा। दुकान पर अधिक भीड़ होने के कारण उक्त व्यक्ति ने बड़ी चालाकी से आईफोन चोरी कर अपनी जेब में रख लिया। इसके बाद वह 6000 रुपये का दूसरा फोन खरीद कर वहां से चला गया। कुछ देर बाद जब आईफोन चोरी होने की जानकारी मिली तो उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की। फुटेज में उक्त व्यक्ति बड़े शातिर तरीके से आईफोन को जेब में रखता हुआ दिखाई दिया। पीडि़त तजमुल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना सेक्टर 63 में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।

छात्रा से मोबाइल लूटा

ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के सेक्टर डेल्टा वन में बाइक सवार बदमाशों ने एक छात्रा से मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है सेक्टर पाई-1 निवासी दिलीप पांडे ने पुलिस को शिकायत में बताया कि बीते 21 दिसंबर की शाम को उसकी बेटी कॉलेज से पढ़कर वापस कर लौट रही थी। वह डेल्टा सेक्टर पहुंची तो पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। उसकी बेटी ने शोर मचाकर बदमाशों को पकडऩे का प्रयास किया लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

नोएडा को रैपिड रेल मिलने का रास्ता हुआ साफ, CM योगी ने दी मंजूरी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post