Sunday, 10 November 2024

एनटीपीसी के बाहर धरने पर बैठे किसानों की बिगड़ी तबीयत

दादरी एनटीपीसी से प्रभावित गांवों के किसान सेक्टर-24 स्थित एनटीपीसी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं।

एनटीपीसी के बाहर धरने पर बैठे किसानों की बिगड़ी तबीयत

Noida News नोएडा (चेतना मंच)। दादरी एनटीपीसी से प्रभावित गांवों के किसान सेक्टर-24 स्थित एनटीपीसी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। इस दौरान ठंड लगने से 35 किसानों की हालत बिगड़ गई है। जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। इन लोगों को सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में अव्यवस्था मिलने पर किसान नेता भड़क उठे। किसान समान रोजगार, सामान मुआवजे सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Noida News in Hindi 

24 गांवों के किसान धरने पर बैठे हैं

बता दें कि भारत किसान परिषद के बैनर तले दादरी एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांवों के किसान सोमवार से सेक्टर-24 स्थित एनटीपीसी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। बीती रात भी बड़ी संख्या में किसान धरना स्थल पर ही रुके थे। जिनमें वृद्ध महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। ठंड अधिक होने के कारण धरने पर बैठे कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई। मंगलवार को सुबह उन्हें उपचार के लिए सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल ले जाया गया। बीमार किसानों के साथ पहुंचे किसान नेता सुखबीर खलीफा ने अस्पताल में पर्याप्त संसाधन न होने तथा अव्यवस्थाओं पर रोष जताया।

 

 

किसानों को सही तरीके से उपचार तक नहीं मिल रहा

उन्होंने कहा कि किसानों को सही तरीके से उपचार तक नहीं मिल पा रहा है। बड़ी संख्या में किसानों के बीमार होने से अन्य किसानों में खासा रोष व्याप्त है। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। किसानों के धरने प्रदर्शन की वजह से एनटीपीसी के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

एक दिन पूरी दुनिया पानी में समा जाएगी, होगी जल प्रलय

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post