Noida News : नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे चार सेक्टरों व गांवों को जोड़ने वाली सड़क पिछले 6 साल से अधूरी पड़ी है। नोएडा प्राधिकरण का एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक विकास के लिए कनेक्टिविटी बेहतर करने का दावा ग्रेटर नोएडा की तरफ से नोएडा में प्रवेश करने पर ही अधूरा नजर आता है। एक्सप्रेसवे किनारे सर्विस रोड के समानांतर बनी 45 मीटर चौड़ी सड़क सेक्टर-167 व 163 के बीच दो जगहों पर अधूरी है। यहां बीच में खेत व खाली जगह है। करीब छह साल से यही स्थिति कायम है। ऐसे में आसपास के चार सेक्टरों और कई गांव निवासियों को परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासियों को इसकी वजह से लंबा चक्कर काटना पड़ता है।
आने वाली कंपनियों के लिए भी समस्या
अब यहां नए औद्योगिक सेक्टर भी विकसित हो रहे हैं। ऐसे में यह अधूरी कनेक्टिविटी इन सेक्टर में आने वाली कंपनियों के लिए भी समस्या साबित हो सकती है। फिलहाल मोहियापुर व असदुल्लापुर गांव के सामने सेक्टर-163-167 के बीच में दो जगहों पर सड़क अधूरी है। यहां सेक्टर-163, 164, 165, 166, 167 है। नोएडा प्राधिकरण ने अभी यहां पर औद्योगिक सेक्टर-164 विकसित किया है। यहां पर उद्यमियों को कब्जा भी दिया जा चुका है। अब उद्यमियों को यहां पर अपनी इकाइयों को लगाने का काम शुरू करना है।
बाकी सेक्टर में भी प्राधिकरण स्तर पर तैयारी जारी
इसी तरह मोहियापुर, असदुल्लापुर, छपरौली, न्यू दल्लुपुरा समेत अन्य गांव आसपास हैं। इन गांव व सेक्टर में नोएडा से जाने के लिए सेक्टर-144 मेट्रो स्टेशन के पास बने अंडरपास से वाहन पार कर दूसरी तरफ जाते हैं। इस तरफ एक्सप्रेसवे किनारे सर्विस रोड है, जिसके बाद पूरे एक्सप्रेसवे के किनारे 45 मीटर चौड़ी बनी हुई सड़क है। बाकी सेक्टर में भी प्राधिकरण स्तर पर तैयारी की जा रही है।
कई जगह अधूरी पड़ी हैं सड़कें
वहीं ग्रेटर नोएडा की तरफ से आने पर मोहियापुर के पहले करीब 100 मीटर और फिर नोएडा की तरफ आगे बढ़ने पर गांव के बाद करीब 400 मीटर अधूरी पड़ी हुई है। इस जमीन पर सड़क के बजाय अभी खेत हैं। इसी तरह छपरौली गांव के सामने भी कुछ सड़क अधूरी पड़ी हुई है लेकिन यहां पर आवागमन कच्चे रास्ते से हो रहा है। प्राधिकरण का कहना है कि एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड में जगह- जगह कट नहीं दिए जा सकते हैं। Noida News
शहर के ग्रीन बेल्ट व पार्क पर खर्च होंगे 30 करोड़
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर की ग्रीन बेल्ट और पार्कों को हरा-भरा करने पर 30 करोड़ रुपये खर्च करेगा। प्राधिकरण ने इन काम की निविदा निकाली हैं। दावा किया है कि एक माह में निविदा की प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू होगा। ग्रेनो के 24 से अधिक सेक्टर और मुख्य स्थानों की ग्रीन बेल्ट व पाकों का सौंदर्याकरण किया जाएगा। जिस कंपनी को टेंडर मिलेगा, उसी पर दो साल तक रखरखाव की भी जिम्मेदारी वेस्ट में काम कराया जाएगा। अब प्राधिकरण ने हरियाली पर 100 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला लिया है। अफसरों ने बताया कि इस धनराशि से शहर की ग्रीन बेल्ट, पार्क और सेंट्रल वर्ज – को हरा भरा किया जाएगा। Noida News
नोएडा में पराली से बिजली, गीले कूड़े की गैस से जल रहे चूल्हे
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।