Sunday, 24 November 2024

कंपनी का सीनियर मैनेजर निकला गद्दार, गटक गया करोड़ों रुपए

Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर-58 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी कंपनी में काम…

कंपनी का सीनियर मैनेजर निकला गद्दार, गटक गया करोड़ों रुपए

Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर-58 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी कंपनी में काम करने वाले सीनियर मैनेजर सेल्स / मार्केटिंग ने कंपनी के साथ धोखाधड़ी करते हुए कंपनी के महत्वपूर्ण डाटा को दूसरे को बेच दिया। पीड़ित के अनुसार इस वजह से कंपनी को 15 से 20 करोड रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है।

लोगों को बेच रहा कंपनी का डाटा

थाना सेक्टर-58 पुलिस ने बताया कि मोहम्मद अखलाक पीआर हेड सर्वोकॉन सिस्टम लिमिटेड सेक्टर 62 ने थाना सेक्टर 58 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके यहां मुशीर अहमद सिद्दीकी करीब 10 वर्ष से सीनियर मैनेजर सेल्स एंड मार्केटिंग के पद पर काम कर रहा था। पीडि़त के अनुसार 25 सितंबर को उन्हें पता चला कि मुशीर पिछले साल जुलाई से कंपनी के संवेदनशील डाटा अज्ञात लोगों को धोखाधड़ी करके बेच रहा है।

कंपनी को हुआ करोड़ों का नुकसान

पीड़ित के अनुसार आरोपी के इस काम से कंपनी को 15 से 20 करोड रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया है की पीडि़त ने जिन कंपनियों को उनकी कंपनी का डाटा बेचा है उनसे मिलने वाली रकम अपनी पत्नी और रिश्तेदारो के खाते में ट्रांसफर करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। Noida News

नोएडा में UPSC की तैयारी कर रही युवती के साथ हो गया बड़ा घोटाला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post