Tuesday, 26 November 2024

गौतमबुद्धनगर के प्रत्याशियों की किस्मत के फैसले की घड़ी नजदीक, मतगणना की तैयारी पूरी

Noida News : सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब ईवीएम मशीनों…

गौतमबुद्धनगर के प्रत्याशियों की किस्मत के फैसले की घड़ी नजदीक, मतगणना की तैयारी पूरी

Noida News : सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब ईवीएम मशीनों में बंद प्रत्याशियों के किस्मत के फैसले की घड़ी नजदीक आ गई है। गौतम बुद्ध नगर में मतगणना दो स्थानों पर होगी।  पहला स्थान नोएडा फेस दो स्थित फूल मंडी में नोएडा, दादरी और जेवर के बूथों पर डाले गए मतों की गणना होगी।

जबकि खुर्जा और सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर पड़े मतों की मतगणना बुलंदशहर में होगी। शुरुआती पहले घंटे में पहले रुझान आ जाएगा। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा, गठबंधन प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागर, बसपा उम्मीदवार राजेंद्र सिंह सोलंकी समेत कुल 15 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतदाताओं ने किया था।

Noida News

जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि मतगणना के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं. नोएडा और दादरी में बूथों की संख्या बहुत ज्यादा है इसलिए वहां पर 21-21 टेबल लगाई जाएगी।  जेवर में 14 टेबल लगाई गई है। खुर्जा और सिकंदराबाद में भी 14-14 टेबल लगाई गई है. मतगणना कार्मिकों की ट्रेनिंग हमने दी है कि उन्हें किन-किन बातों का ध्यान रखना है। जो प्रत्याशी हैं उनके साथ भी मीटिंग कर उनको भी अवगत करा दिया गया है एजेंट बनाने की प्रक्रिया के बारे में समझा दिया गया है।

मनीष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्धनगर

सुरक्षा की त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। काउंटिंग हाल में किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को प्रवेश नहीं दिया जाएगा पूरा जो सीसीटीवी कैमरे से लैस रहेगा एक एक चीज रिकॉर्डिंग की जाएगी जो से लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा. टेबल पर पोस्टल बैलट की काउंटिंग की व्यवस्था की गई है सबसे पहले पोस्टल बैलट की काउंटिंग होगी. हमारी व्यवस्था पूरी है हीट वेब को देखते हुए पर्याप्त पानी की व्यवस्था की गई है डॉक्टर की टीम और एंबुलेंस भी मौके पर रहेगी जैसे कोई इससे कोई आकस्मिक स्थिति पैदा होने पर तुरंत एक्शन लिया जा सके।

Noida News 

मनीष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर

नोएडा शहर में स्थित फूल मंडी मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए अलग-अलग गेट निर्धारित किए गए हैं। गेट नंबर पांच से प्रत्याशी व उनके एजेंट को प्रवेश मिलेगा। मतगणना कर्मी व मीडिया कर्मी को गेट नंबर दो से प्रवेश मिलेगा। मतगणना स्थल के सौ मीटर के दायरे में बैरिकेड लगाए गए हैं। इस दायरे में केवल अनुमति प्राप्त लोगों को ही प्रवेश का अधिकार होगा। जेवर के मतों की गणना 29 चरण में होगी। खुर्जा और सिकंद्राबाद विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना 31-31 चरण में होगी। सबसे पहले जेवर विधानसभा के मतों की गणना समाप्त होगी।

मतों की गणना मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी। गौतमबुद्ध नगर के तीन विधानसभा नोएडा, दादरी और जेवर व बुलंदशहर जिले की सिकंद्राबाद व खुर्जा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना एक साथ होगी। फूल मंडी में बने सील बंद स्ट्रांग रूम से ईवीएम को साढ़े छह निकाला जाएगी। प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम की सील को खोला जाएगा। इसके बाद ही ईवीएम को मतगणना के लिए टेबल पर ले जाया जाएगा। इसके लिए अलग से कारिडोर बनाया जाएगा।

ईवीएम के मतों की गणना से पहले पोस्टल बैलेट, ईटीपीबी के मतों की गणना होगी। इन मतों की गणना समाप्त होने के बाद ही ईवीएम के मतों की गणना शुरू होगी और अंतिम वोट की गिनती तक जारी रहेगी। मतगणना के लिए 349 कर्मियों की ड्यूटी रहेगी। एक टेबल पर चार कर्मचारी होंगे। 52 कर्मचारी रिजर्व में रखे जाएंगे। मतगणना कक्ष में प्रत्याशी व उनके एजेंट को ही जाने की अनुमति होगी।

पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 14 टीम बनाई गई हैं। यह टीम दस टेबल पर मतों की गणना करेंगी। जबकि ईवीएम के मतों की गणना के लिए 71 टीम गठित की गई हैं। मोबाइल फोन व इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। कर्मचारियों को सुबह छह बजे मतगणना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। Noida News

भारत का खजाना भर रहा है एफडीआई से, मिले 45 अरब डॉलर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post