Noida News : नोएडा शहर उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। नोएडा शहर को उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी भी कहा जाता है। नोएडा शहर में हर रोज कुछ नया तथा बड़ा काम देखने को मिलता है। इसी कड़ी में नोएडा क्षेत्र के एक गांव के युवकों ने एक बड़ा काम किया है। नोएडा के ग्रामीण युवकों के इस काम की खूब तारीफ हो रही है। हम आपको विस्तार से बता रहे हैं कि नोएडा के गांव के युवकों के युवाओं के सराहनीय काम के विषय में।
नोएडा के इस गांव के युवकों ने पेश की सराहनीय मिसाल Noida News
दरअसल नोएडा शहर को इस क्षेत्र के 82 गांवों की जमीन पर बसाया गया है। नोएडा क्षेत्र के इन्हीं गांवों में शामिल है नोएडा का प्रसिद्ध गांव मोहियापुर। मोहियापुर गांव के युवकों ने मिलकर एक सराहनीय मिसाल पेश की है। नोएडा क्षेत्र के मोहियापुर के निवासियों ने नोएडा प्राधिकरण की मनमानी से परेशान होकर समस्त गाँव वासियों के सहयोग से स्वयं ही शमशान घाट का निर्माण करने का बीड़ा उठाया है। मोहियापुर के ग्रामीणों का आरोप है कि कहने को तो नोएडा प्राधिकरण गांवों के विकास के लिए हज़ारों करोड़ रुपये का बजट पास करता है। परंतु वह विकास सिर्फ़ कागज़़ों पर ही सिमटकर रह जाता है। सदर तहसील का गांव मोहियापुर सेक्टर 163 नोएडा प्राधिकरण का अधिसूचित गांव है,परंतु विकास के नाम पर आज भी अछूता हैं।
मोहियापुर निवासी नीरज लोहिया एडवोकेट ने बताया कि गाँव में चकबंदी के दौरान खसरा नंबर 55 की कऱीब डेढ़ बीघा ज़मीन शमशान घाट के लिए छोड़ी गई थी, परंतु उस पर आज तक भी शमशान घाट का निर्माण नहीं किया गया था। मजबूरन गाँव के लोगों को अंतिम संस्कार के लिए 3 गांवों का चक्कर लगाकर लगभग 6 किलोमीटर दूर ऊबड़ ख़ाबड़ रास्तों से पैदल चलकर यमुना नदी में जाना पड़ता था। स्थिति यह थी कि मौसम खऱाब होने पर गाँव के लोग सही से अंतिम संस्कार भी नहीं कर पाते थे। पिछले कई वर्षों से मोहियापुर गाँव के लोग शमशान घाट के निर्माण की माँग को लेकर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे। अनेकों बार प्राधिकरण के अधिकारियों से मिलकर गाँव में शमशान घाट के निर्माण की माँग की गई थी।
स्थानीय सांसद व विधायक से भी सहयोग की मांग की गईं थीं परंतु अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने ग्रामवासियों की माँग पर कोई ध्यान नहीं दिया। नीरज लोहिया ने बताया कि प्राधिकरण के अधिकारियों की मनमानी से तंग होकर गाँव के युवाओं ने पिछले दिनों एक पंचायत की और खुद ही सबके सहयोग से शमशान घाट का निर्माण करने का फ़ैसला लिया। आज समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से शमशान घाट में एक टीन शैड का निर्माण कराया गया। गाँववासियों के सहयोग से ही शमशान घाट की चाहरदीवारी ,नलकूप, तथा वृक्षारोपण भी कराया जा रहा है।मोहियापुर गाँव के युवाओं की इस अनूठी पहल की पूरे नोएडा क्षेत्र में तारीफ हो रही है। Noida News
महंगे शौक पूरे करने के लिए इंजीनियर ने रचा षड्यंत्र, परिजनों से मांगी लाखों की फिरौती
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।