Tuesday, 14 January 2025

LLB स्टूडेंट की मौत मामले में आया नया मोड़, वजह है गर्लफ्रेंड या फिर कोई और?

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के सेक्टर-99 स्थित सुप्रीम टावर सोसायटी से शनिवार शाम एक हैरान कर…

LLB स्टूडेंट की मौत मामले में आया नया मोड़, वजह है गर्लफ्रेंड या फिर कोई और?

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के सेक्टर-99 स्थित सुप्रीम टावर सोसायटी से शनिवार शाम एक हैरान कर कर देने वाली घटना सामने आई थी जिसने सबको हिलाकर रख दिया था। दरअसल नोएडा के सुप्रीम टावर के सातवीं मंजिल से गिरकर एक LLB छात्र की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल जारी कर दी थी। अब नोएडा के इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद मृतक की महिला मित्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

बता दें कि, गाजियाबाद निवासी 23 वर्षीय तापस एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी का कोर्स कर रहा था। तापस अपने कुछ दोस्तों के साथ सेक्टर-99 स्थित सुप्रीम टावर सोसायटी में गया था। जहां उसके दो दोस्त रहते हैं। सातवीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने उसकी मौत हो गई। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय फ्लैट पर तापस के अलावा कुल छह लोग भी फ्लैट में मौजूद थे। इनमें कुछ साथी छात्राएं भी थी। पुलिस का कहना है कि, फ्लैट में सभी लोग पार्टी कर रहे थे। तापस सातवीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिरने के बाद वहां हड़कंप मच गया। आनन फानन में उसे इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, सूचना मिलने मौके पर पहुंची थाना 39 पुलिस शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के परिजनों भी मौके पर पहुंच गए। बेटे की मौत के बाद से उनका  का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों ने देर रात घटना को लेकर तहरीर दी है। इसमें उनकी तरफ से एक युवती पर तापस को परेशान करने का आरोप लगाया गया है। युवती तापस की क्लासमेट थी और घटना के समय वह भी पार्टी में मौजूद थी। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के समय फ्लैट में मौजूद युवक और युवतियों से भी पुलिस पूछताछ करने का दावा कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। सभी एंगल से गहनता से जांच की जा रही है। Noida News

दोस्तों के साथ नोएडा की सोसाइटी में गया था LLB छात्र, 7वें फ्लोर से गिरकर हुई मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post