Noida News : नया वर्ष नई सौगात और नया बदलाव लेकर आएगा। नये वर्ष पर ऐसा शुभकामना लोग एक दूसरे को नये साल पर देते हैं। अब यही शुभकामना देने का काम इस बार परिवहन विभाग की ओर से दी जा रही है, जिसकी ओर से अगले वर्ष से कई व्यवस्थाओं में बदलाव किया जा रहा है। साथ ही कई सौगातें भी जिले के लोगों को मिलने जा रही हैं। सबसे अहम बात यह है कि इस वर्ष कई व्यवस्थाएं आॅनलाइन मोड में शिफ्ट कर दी गई हैं। स्थाई लाइसेंस को लेकर बड़ा बदलाव भी इसी वर्ष किया गया है।
लाइसेंस नवीनीकरण की व्यवस्था आॅनलाइन मोड में शिफ्ट होगी
लोग अपने काम के सिलसिले में आॅफिसों के चक्कर लगा लगाकर परेशान हो जाते हैं लेकिन अब आॅनलाइन काम होने से लोगों को बहुत सुविधा हो गई है। सबसे पहले लाइसेंस नवीनीकरण की व्यवस्था को आॅनलाइन मोड में शिफ्ट किया जाएगा। परिवहन विभाग के अनुसार वर्तमान में लोगों को लाइसेंस नवीनीकरण कराने के लिए कार्यालय आना पड़ता है। इसके बाद कॉमर्शियल वाहनों की फिटनेस के लिए जिले में दो सेंटर खुलने जा रहे हैं। वर्तमान में जिलेभर के कॉमर्शियल वाहनों के मालिकों को एआरटीओ कार्यालय आना पड़ता है। जो अब आॅनलाइन होने के कारण नहीं आना होगा। इसके साथ ही वाहनों की स्क्रैपिंग के लिए भी तीन सेंटर अगले वर्ष मिलने जा रहे हैं। वर्तमान में जिले में दो स्क्रैपिंग सेंटर हैं, जिनपर अधिक बोझ है। ऐसे में तीन और खुलने से लोगों को काफी सहूलियत मिल जाएगी।
चार ट्रेनिंग सेंटर और खुलेंगे
परिवहन विभाग ने इस वर्ष स्थाई लाइसेंस को लेकर बड़ा बदलाव किया है। जहां पहले स्थाई लाइसेंस के टेस्ट एआरटीओ कार्यालय में हुआ करते थे लेकिन प्राइवेट ड्राइविंग सेंटर खुलने के बाद जगह बदल दी गई। अधिकारियों के अनुसार ऐसे ही चार सेंटर और खोले जाने हैं। जिससे लाइसेंस लेने वालों को भारी सुविधा होगी। पहले केवल टेस्ट के लिए एआरटीओ कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद ही यह मिल पाता था, जिसमें समय भी काफी लगता था। अब चार-चार सेंटर खुलने से लोगों को बहुत आराम हो जाएगा।
सड़क सुरक्षा के लिए मिलेंगे तीन एमवीआई
जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर काफी दिनों से वाद विवाद हो रहा था। इसी क्रम में लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह भी मनाया जाता रहा है। अब इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिले को तीन मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) मिलने जा रहे हैं। यह तीनों रोड सेफ्टी को लेकर काम करेंगे। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों पर कार्रवाई भी करेंगे। रोल पर यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए परिवहन निगम का यह बेहतरीन काम है, जो सड़क सुरक्षा को लेकर कारगर होगा। Noida News
महंगाई की मार का असर किचन पर भारी पड़ा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।