Noida News : चोरों ने नोएडा शहर के सुरक्षित समझे जाने वाले सेक्टर-25 जलवायु विहार में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर एक फ्लैट से लाखों रुपए के कीमती जेवरात चोरी कर ले गए। वहीं थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र में चोरों ने एक मकान से लाखों रुपए के जेवरात व 2 लाख रुपए चोरी कर लिए। सेक्टर-25 में रहने वाली रिचा बाजपेई ने पुलिस को बताया कि वह कुछ समय पूर्व अपने गृह नगर कानपुर गई थी।
जलवायु विहार के फ्लैट में चोरी
18 जुलाई की सुबह पड़ोस में रहने वाली महिला ने फोन कर उन्हें बताया कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ पड़ा है। यह सूचना मिलने पर वह तुरंत कानपुर से नोएडा आई। उन्हें मकान का ताला टूटा हुआ मिला। उसने जब घर में पड़ताल की तो पता चला कि अलमारी के लॉकर से सोने के जेवरात गायब हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है। शहर के सुरक्षित समझे जाने वाले सेक्टर 25 जलवायु विहार में हुई चोरी की घटना ने पुलिस गश्त पर सवालिया निशान लगा दिया है। वहीं थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र के हल्द्वानी मोड़ कृष्णा नगर कॉलोनी में रहने वाली वाले रितेश कुमार चौबे ने अपने घर से 2 लाख रुपए नगद व लाखों रुपए के जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रितेश कुमार चौबे के मुताबिक चोरों ने 19 जुलाई की रात्रि को उसके मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। Noida News
नोएडा में मुनाफे का लालच देकर ठग बाजों ने की ठगी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।