Noida News : नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं शहर के जाने-माने उद्यमी विपिन मल्हन को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी गई। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली धमकी के बाद एनईए अध्यक्ष ने थाना फेस वन में मुकदमा दर्ज कराया। कमिश्नरेट पुलिस ने जब मामले की गहनता से पड़ताल की तो यह प्रैंक कॉल निकली। थाना फेस-1 पुलिस ने धमकी देने के आरोप में राजस्थान एक निवासी पिकअप चालक को गिरफ्तार किया है।
फोन पर दी गई धमकी
एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन के ऑफिस में किसी व्यक्ति ने लैंडलाइन पर शनिवार को कॉल कर उनका मोबाइल नंबर मांगा। कर्मचारियों ने मोबाइल नंबर देने से इनकार कर दिया। इस पर फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए विपिन मल्हन को जान से मारने की धमकी दी। फोन करने वाले ने गाली गलौज करते हुए कहा कि शाम तक विपिन मल्हन को खत्म कर दिया जायेगा। कर्मचारियों ने इसकी सूचना विपिन मल्हन को दी। इसके बाद उन्होंने थाना फेस वन में मुकदमा दर्ज कराया।
नोएडा जॉन के एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता से पड़ताल करते हुए उक्त मोबाइल नंबर को ट्रेस किया। यह मोबाइल नंबर राजस्थान निवासी मनोहर लाल शर्मा का था इसके बाद पुलिस ने आरोपी मनोहर लाल शर्मा को झुंडपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मनोहर लाल ने बताया कि वह पिकअप चलता है और हाल में चरखी दादरी हरियाणा में रह रहा है। उसने सडक़ किनारे लगे साइन बोर्ड से विपिन मल्हन का नंबर लेकर उनके ऑफिस के लैंडलाइन पर शराब के नशे में कॉल कर जान से मारने की धमकी दी थी। गहन पूछताछ में मनोहर लाल शर्मा का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है।
Noida News
नोएडा के स्कूल को तुरंत कक्षा बंद करने का फरमान
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।