Friday, 22 November 2024

कन्हैया लाल साहू हत्याकांड पर बन रही फिल्म का हुआ मुहर्त, सीएम योगी के एक्शन की भी झलक

नोएडा रहने वाले जाने माने फि‍ल्म निर्माता निर्देशक अमित जानी आजकल एक मशहूर हत्‍याकांड को लेकर फि‍ल्‍म बना रहे हैं।

कन्हैया लाल साहू हत्याकांड पर बन रही फिल्म का हुआ मुहर्त, सीएम योगी के एक्शन की भी झलक

Noida News : नोएडा रहने वाले जाने माने फि‍ल्म निर्माता निर्देशक अमित जानी आजकल एक मशहूर हत्‍याकांड को लेकर फि‍ल्‍म बना रहे हैं। पिछले दिनों राजस्‍थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल की हत्या को लेकर नोएडा निवासी अमित जानी  फिल्म बना रहे हैं। अमित जानी अपनी जानी फायरफॉक्स फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस बॉलीवुड मूवी टेलर मर्डर स्टोरी को लेकर बन रही फि‍ल्‍म की अधिकांश शूटिंग जौनपुर में होगी।

जौनपुर के निजी होटल से शूटिंग की शुरुआत

इस मर्डर स्‍टोरी पर बनने वाली फ़िल्म के मुहर्त के साथ जौनपुर के निजी होटल से शूटिंग की शुरुआत कर दी गई है। इस फि‍ल्‍म का निर्देशन जयंत सिन्हा और भारत सिंह कर रहे हैं। उनके निर्देशन में बन रही इस फिल्म को उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में ज्ञानवापी परिसर के विवाद से लेकर उदयपुर के कन्हैया लाल के हत्याकांड को फिल्माया जाएगा।

Noida News

बॉलीवुड कलाकार जौनपुर आकर शूटिंग का हिस्सा बनेंगे

राजस्‍थान के उदयपुर के कन्‍हैया लाल हत्‍याकांड को लेकर फि‍ल्माए जा रहे इस फिल्म के मुहर्त और पूजन के दौरान प्रोड्यूसर ने बताया कि फ़िल्म में कैलाश खैर, विजय राज, स्वेता तिवारी, ग़दर 2 के मेजर मलिक के किरदार को निभाने वाले कलाकार रोहित चौधरी, एहसान खान, दीप राज राणा, मनोज बक्शी, अखिलेन्द्र मिश्रा, पीयूष वशिष्ठ आदि बॉलीवुड कलाकार जौनपुर आकर शूटिंग का हिस्सा बनेंगे। जिसमें कन्हैया लाल साहू का किरदार निभाने वाले विजय राज मुहर्त में शामिल रहे।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का किरदार भी देखने को मिलेगा

फिल्म निर्माता अमित जानी ने बताया कि जौनपुर एक ऐतिहासिक नगरी है इसीलिए शूटिंग के लिए चुना गया है। फिल्म में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का किरदार देश को देखने को मिलेगा। अमित जानी ने बताया कन्हैया लाल साहू कि हत्या और सीमा हैदर के नोएडा आने के विषय भी इस फि‍ल्‍म में समाहित किए गए हैं।

पुलिस रिमांड पर आरोपी: संसद में सेंधमारी के चारों आरोपी, 7 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजे गए

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post