Sunday, 15 December 2024

एनटीपीसी से प्रभावित किसानों की जायज मांगें पूरी करेंगे : डीएम

Noida News : नोएडा में भारतीय किसान परिषद के पदाधिकारियों की एक बैठक प्रशासनिक व एनटीपीसी अधिकारियों के साथ संपन्न हुई।…

एनटीपीसी से प्रभावित किसानों की जायज मांगें पूरी करेंगे : डीएम

Noida News : नोएडा में भारतीय किसान परिषद के पदाधिकारियों की एक बैठक प्रशासनिक व एनटीपीसी अधिकारियों के साथ संपन्न हुई। बैठक में परिषद के सदस्यों ने किसानों से संबंधित कई मुद्दे उठाए। जिलाधिकारी ने किसानों की जायज मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया।

भारतीय किसान परिषद की बैठक Noida News

गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा की अध्यक्षता मे हुई बैठक में भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने किसानों की समस्याओं को विस्तार से अधिकारियों के समक्ष उठाकर उनके निराकरण की मांग की। उन्होंने एनटीपीसी के किसानों को समान मुआवजा, समान नौकरी, ग्राम विकास, चिकित्सा, खेल कूद के मैदान उपलब्ध कराने तथा किसानों की हाई पावर कमेटी से वार्ता कराने की मांग को प्रमुखता से उठाया। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की हाई पावर कमेटी की वार्ता के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर जल्द ही वार्ता कराई जायेगी। बैठक में अनूप राघव ने संविदा रोजगार की बात रखी।

Noida News

इसके अलावा एनटीपीसी द्वारा प्रत्येक गांव में विकास कार्य कराने के लिए बजट की मांग की। संविदा के रोजगार पर जिलाधिकारी ने एनटीपीसी के अधिकारियों से शीघ्र ही क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार देने की बात कही। जिलाधिकारी ने कहा कि जो वादे किसानों से किये है उनको पूरा कराने की जिम्मेदारी एनटीपीसी दादरी के अधिकारियों की है।

ये लोग रहे शामिल

इस मौके पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापित, मुख्य विकास अधिकारी, एनटीपीसी दादरी के वरिष्ठ मुख्य महाप्रबंधक केसी मुरलीधरण, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन, सुखवीर खलीफा, सचिन अवाना, अनूप राघव, गोपाल शर्मा, सतीश, मुकेश राणा, करण राघव, सतीश शिशोदिया, सौरभ आजाद आदि मौजूद रहे। Noida News

दिल्ली के राजेंद्र नगर हादसे के बाद नोएडा में बड़ा एक्शन, कोचिंग सेंटर सील

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post