योगी सरकार का नोएडा में बड़ा एक्शन, आबकारी अधिकारी निलंबित

सुबोध कुमार पर कार्यों में लापरवाही बरतने, अनुशासनहीनता और सरकारी आदेशों की अवहेलना करने के गंभीर आरोप थे। निलंबन की अवधि के दौरान सुबोध कुमार को प्रयागराज स्थित आबकारी आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

ओवर-रेटिंग के खिलाफ योगी सरकार सख्त
ओवर-रेटिंग के खिलाफ योगी सरकार सख्त
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar16 Jan 2026 04:48 PM
bookmark

Noida News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत गौतमबुद्धनगर में एक बड़ा प्रशासनिक एक्शन लिया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के निर्देश पर गौतमबुद्धनगर जिला आबकारी अधिकारी (DEO) सुबोध कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया हैसुबोध कुमार पर कार्यों में लापरवाही बरतने, अनुशासनहीनता और सरकारी आदेशों की अवहेलना करने के गंभीर आरोप थे। निलंबन की अवधि के दौरान सुबोध कुमार को प्रयागराज स्थित आबकारी आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किया गया है

किस मामले में हुआ एक्शन 

इस मामले में मेरठ संभाग के तत्कालीन उप आबकारी आयुक्त राकेश कुमार सिंह द्वारा की गई विस्तृत जांच में ओवर-रेटिंग की पुष्टि हुई थी और इसके पूर्व अक्टूबर 2024 में भी ओवर-रेटिंग के खिलाफ अभियान चलाकर 26 शराब ठेका संचालकों पर प्रत्येक 75,000 रुपये का जुर्माना(कुल 19.5 लाख रुपये) लगाया गया था। 

कब-कब और किस तारीख हुई थी जांच

गौतमबुद्धनगर में शराब पर ओवररेटिंग की कई शिकायते मिली थी। 23 दिसंबर 2024 को निरीक्षण के दौरान 9 दुकानों पर ओवर-रेटिंग पाई गई साथ ही 

20 जनवरी 2025 को जांच के दौरान 16 दुकानों पर निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली की पुष्टि हुई। इस जांच के बाद योगी सरकार ने गौतमबुद्धनगर जिला आबकारी अधिकारी (DEO) सुबोध कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा में गांजा तस्करी पर बड़ा एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से कुल मिलाकर करीब 1 किलो 970 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

नोएडा में ड्रग तस्करी पर बड़ी कार्रवाई
नोएडा में ड्रग तस्करी पर बड़ी कार्रवाई
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar16 Jan 2026 02:37 PM
bookmark

Noida News : नोएडा में नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। इसी अभियान के तहत नोएडा पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से कुल मिलाकर करीब 1 किलो 970 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

सेक्टर-126 क्षेत्र में गश्त के दौरान पकड़ा गया पहला आरोपी

थाना सेक्टर-126 प्रभारी सुमनेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम विश टाउन चौकी क्षेत्र में नियमित गश्त कर रही थी। इसी दौरान जेपी कट तिराहे से गढ़ी शाहपुर गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर एक युवक पैदल जाता दिखा। पुलिस वाहन देखते ही वह घबरा गया और वापस मुड़ने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली, तो उसके पास से 1 किलो 170 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आकाश (पुत्र ताराचंद्र) निवासी ग्राम चांदपुर, बुलंदशहर बताया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने कबूल किया कि वह नोएडा के गढ़ी शाहपुर के आसपास बनी झुग्गी बस्ती और नशे के आदी लोगों को गांजा बेचता था।

दनकौर में हुई दूसरी कार्रवाई

दूसरी ओर थाना दनकौर पुलिस ने ग्राम अच्छेजा बुजुर्ग के पास से सुरेंद्र (पुत्र उदयवीर) निवासी मोहल्ला पीर वाला, दनकौर को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 800 ग्राम गांजा मिला। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा की पुड़िया बनाकर नशे के आदी लोगों को बेचता था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों मामलों में बरामदगी के आधार पर आगे की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि गांजा कहां से लाया जा रहा था और नोएडा में किन इलाकों में इसकी सप्लाई हो रही थी। पुलिस ने दोहराया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा से निकली इंसानियत की मिसाल, 800 बच्चों को मिले स्वेटर

अभियान के तहत नोएडा सेक्टर-51 स्थित नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन में 125, नोएडा सेक्टर-10 के दिव्यतरंग एजुकेयर फाउंडेशन के साथ करीब 110, नोएडा सेक्टर-45 में 200 स्वेटर वितरित किए गए।

नोएडा में 800 बच्चों तक पहुंचे स्वेटर
नोएडा में 800 बच्चों तक पहुंचे स्वेटर
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar16 Jan 2026 02:19 PM
bookmark

Noida News : दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती सर्दी के बीच नोएडा में जरूरतमंद स्कूली बच्चों को राहत पहुंचाने के लिए नवरत्न फाउंडेशन ने अपना वार्षिक ‘शीत-कवच’ अभियान तेज कर दिया है। संस्था ने कड़ाके की ठंड से बच्चों को बचाने के उद्देश्य से जनवरी माह में करीब 800 बच्चों को स्वेटर और गर्म कपड़े वितरित किए हैं, ताकि उनकी पढ़ाई मौसम की वजह से बाधित न हो।

23 साल से जारी हैं मुहिम

नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था बीते 23 वर्षों से लगातार यह अभियान चला रही है। उनके अनुसार जनवरी 2026 के पहले सप्ताह तक अलग-अलग स्थानों पर जरूरतमंद बच्चों तक स्वेटर पहुंचाए गए। अभियान के तहत नोएडा सेक्टर-51 स्थित नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन में 125, नोएडा सेक्टर-10 के दिव्यतरंग एजुकेयर फाउंडेशन के साथ करीब 110, नोएडा सेक्टर-45 में 200 स्वेटर वितरित किए गए। इसके अलावा मथुरा के नौझील क्षेत्र में 300 और दिल्ली के पावहर क्षेत्र में 125 स्वेटर बच्चों को दिए गए।

कार्यक्रम में कई संस्थाओं की सक्रिय भूमिका

डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि नोएडा से शुरू होकर यह पहल आसपास के क्षेत्रों तक फैल रही है, जिसका मकसद बच्चों को सर्दी से सुरक्षित रखकर उनकी शिक्षा को निरंतर बनाए रखना है। उन्होंने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और नागरिकों से अपील की कि वे नोएडा के इस सामाजिक प्रयास से जुड़कर जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए आगे आएं। स्वेटर वितरण कार्यक्रमों में नवरत्न फाउंडेशन के महासचिव मुरलीधरन ए.वी., नारी प्रगति से मीनाक्षी त्यागी, महिला उन्नति संस्था से रेनू बाला शर्मा, दिव्यतरंग एजुकेशन संस्था से विकी यादव, सुश्री ममता, सुश्री नेहा, नौझील (मथुरा) से श्रीमती अंजना अंजुम, तथा फाउंडेशन कोऑर्डिनेटर अजय मिश्रा का विशेष योगदान रहा। Noida News


संबंधित खबरें