31 दिसंबर को बंद रहेंगे नोएडा के ये रास्ते, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
यातायात से जुड़ी किसी भी समस्या या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि एम्बुलेंस, फायर सर्विस और अन्य आपातकालीन सेवाओं पर ये प्रतिबंध लागू नहीं होंगे इन वाहनों की आवाजाही पूरी तरह सुचारू रखी जाएगी।

Noida News : न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर नोएडा पुलिस ने शहर के लिए विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। 31 दिसंबर (नववर्ष की पूर्व संध्या) और 1 जनवरी 2026 को नोएडा के प्रमुख मॉल, मार्केट और हाई-फुटफॉल जोन में भीड़ को देखते हुए पार्किंग मैनेमेंट, यातायात नियंत्रण और डायवर्जन लागू किए जाएंगे, ताकि जाम और अव्यवस्था से बचा जा सके। डीसीपी ट्रैफिक प्रवीण रंजन सिंह ने नोएडा के लोगों से अपील की है कि दोपहिया या चारपहिया से निकलने से पहले रूट प्लान और डायवर्जन की जानकारी जरूर लें और अनावश्यक रूप से भीड़ वाले इलाकों में निजी वाहन लेकर जाने से बचें। यातायात से जुड़ी किसी भी समस्या या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि एम्बुलेंस, फायर सर्विस और अन्य आपातकालीन सेवाओं पर ये प्रतिबंध लागू नहीं होंगे इन वाहनों की आवाजाही पूरी तरह सुचारू रखी जाएगी।
कौन से कट बंद रहेंगे?
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को देखते हुए नोएडा का सबसे व्यस्त हॉटस्पॉटसेक्टर-18 मार्केट बुधवार दोपहर 2 बजे से रात तक खास ट्रैफिक डायवर्जन के तहत चलेगा। भीड़ और जाम को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने साफ किया है कि सेक्टर-18 आने वाले वाहन चालक अपनी गाड़ी सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग में ही खड़ी करेंगे और इसके बाद पैदल/ई-रिक्शा/पब्लिक ट्रांसपोर्ट से अपने गंतव्य तक जाएंगे। मल्टीलेवल पार्किंग तक पहुंचने के लिए अट्टापीर चौक से आने वाले वाहन HDFC बैंक कट से प्रवेश कर सकेंगे, जबकि रेडिसन तिराहा से भी पार्किंग की ओर आवाजाही चालू रहेगी। वहीं बाहर निकलने के लिए सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के नीचे वाला कट, मोजेक होटल के पास मौजूद दोनों कट और सेक्टर-18 बिजलीघर तिराहा को निकास रूट के तौर पर खुला रखा जाएगा। जाम की आशंका वाले प्वाइंट्स पर मार्केट में सीधी एंट्री रोक दी गई है। गुरुद्वारा सेक्टर-18 के आगे एफओबी से पहले और बाद के कट, मेट्रो सेक्टर-18 के नीचे से मार्केट की ओर जाने वाला मार्ग, और मोजेक होटल के पास के कट प्रवेश के लिए बंद रहेंगे। इसके अलावा सोमदत्त टावर–टॉय खजाना/हल्दीराम चौराहा से चाइना कट की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा और बिजलीघर तिराहा से सेक्टर-18 की ओर भी ट्रैफिक रोकने की व्यवस्था रहेगी। जरूरत पड़ने पर पुलिस सेक्टर-17/18 नलकूप तिराहा से नर्सरी तिराहा की ओर आने-जाने को भी अस्थायी रूप से नियंत्रित कर सकती है। साथ ही, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने नर्सरी तिराहा–अट्टा चौक, मेट्रो सेक्टर-18 की ओर और मेट्रो सेक्टर-18 से अट्टापीर की ओर जाने वाले मार्ग को नो-पार्किंग जोन घोषित किया है यहां वाहन खड़ा मिला तो सीधा ई-चालान कटेगा। मॉल बेल्ट में भी नियम सख्त हैं: DLF मॉल (सेक्टर-18) के बाहर सड़क पर पार्किंग पर कार्रवाई होगी, वाहन केवल अंदर की पार्किंग में ही लगेंगे। GIP गार्डन गैलेरिया जाने वाले वाहन सेक्टर-37 साइड से आकर मॉल की इन-बिल्ट पार्किंग में जाएंगे, बाहर नो-पार्किंग में वाहन मिलने पर चालान/टाईंग तय है। लॉजिक्स सिटी सेंटर के सामने दबाव बढ़ने पर ट्रैफिक को लॉजिक्स तिराहा से सेक्टर-31/25 चौक की ओर डायवर्ट किया जा सकता है, जबकि स्काई वन और स्टर्लिंग मॉल के आसपास भीड़ बढ़ने पर हाजीपुर चौक और लोटस ब्लू वर्ड तिराहा से डायवर्जन लागू होगा। इसी तरह गुलशन मॉल (सेक्टर-135) और एडवान्ट नेविस बिजनेस पार्क (सेक्टर-137) के बाहर नो-पार्किंग में वाहन मिलने पर ई-चालान/टाईंग/प्रवर्तन की कार्रवाई की जाएगी।
पीक आवर्स में वैकल्पिक रूट अपनाएं
न्यू ईयर ईव और 1 जनवरी को नोएडा–ग्रेटर नोएडा बॉर्डर का सबसे संवेदनशील प्वाइंट किसान चौक (गौर सिटी मॉल चौक) रहेगा। भीड़ और जाम की स्थिति बनने पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने पहले से वैकल्पिक रूट तय कर दिए हैं, ताकि उत्सव के बीच शहर की रफ्तार थम न जाए। ट्रैफिक प्लान के तहत नोएडा से गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन मॉडल टाउन या छिजारसी मार्ग का इस्तेमाल करेंगे। वहीं नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वालों को पर्थला गोलचक्कर से दाहिने मुड़कर सोरखा–बिसरख हनुमान मंदिर होते हुए आगे बढ़ना होगा। तिलपता से किसान चौक की तरफ आने वाला ट्रैफिक डी पार्क चौकी से चौगानपुर गोलचक्कर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह गाजियाबाद से नोएडा आने वाले वाहन शाहबेरी या ताज हाईवे की जगह छिजारसी या मॉडल टाउन सेक्टर-62 होकर शहर में प्रवेश करेंगे। जबकि ग्रेटर नोएडा से पर्थला/किसान चौक की ओर आने वालों को बिसरख हनुमान मंदिर से बाएं मुड़कर सोरखा–पर्थला रूट अपनाने की सलाह दी गई है। उधर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और आसपास के मॉल जोन में भी पार्किंग को लेकर सख्ती रहेगी। जगतफार्म मार्केट में वाहन केवल निर्धारित पार्किंग में ही खड़े किए जाएंगे सड़क पर पार्किंग मिली तो प्रवर्तन या सीज की कार्रवाई होगी। ग्राण्ड वेनिस मॉल आने वाले वाहन मॉल की पार्किंग में ही लगेंगे, बाहर नो-पार्किंग में वाहन मिलने पर ई-चालान/टाईंग तय है। परी चौक और आसपास अंसल व वेनिस मॉल की पार्किंग का उपयोग अनिवार्य रहेगा, जबकि अंसल मॉल जाने वाले वाहन सर्विस रोड से ही प्रवेश करेंगे। ट्रैफिक दबाव बढ़ने की स्थिति में पुलिस अल्फा गोलचक्कर और P-3 गोलचक्कर से वाहनों को डायवर्ट कर स्थिति संभालेगी।
एलिवेटेड रूट से सेक्टर-18 की ओर मॉल-वाहक वाहनों पर रोक
न्यू ईयर ईव पर नोएडा में ट्रैफिक दबाव को देखते हुए पुलिस ने सेक्टर-60 से एलिवेटेड रोड होकर सेक्टर-18 की तरफ आने वाले वाहनों पर खास प्रतिबंध लगाया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर 2025 को शाम 3:00 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक इस रूट पर भारी, मध्यम और हल्के मॉल में सामान ढोने वाले (मॉल-वाहक) वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। उद्देश्य साफ है सेक्टर-18 की ओर बढ़ती भीड़ के बीच एलिवेटेड रोड पर जाम न लगे और नोएडा की इमरजेंसी मूवमेंट व पब्लिक ट्रैफिक सुचारू बना रहे। ऐसे वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे तय समय में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि किसी तरह की असुविधा और कार्रवाई से बचा जा सके।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की अपील
नोएडा में न्यू ईयर नाइट को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने साफ अपील की है कि जाम और अव्यवस्था से बचने के लिए वाहन चालक सार्वजनिक सड़कों पर गाड़ी खड़ी करने से बचें और केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही इस्तेमाल करें। सड़क किनारे पार्किंग न सिर्फ ट्रैफिक को रोकती है, बल्कि मौके पर ई-चालान/टाईंग जैसी कार्रवाई भी हो सकती है। किसी भी तरह की यातायात समस्या या मार्गदर्शन के लिए नागरिक ट्रैफिक हेल्पलाइन 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस की सलाह है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान समय पर निकलें, वैकल्पिक रूट अपनाएं और नोएडा की रफ्तार बनाए रखने में सहयोग करें। Noida News
Noida News : न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर नोएडा पुलिस ने शहर के लिए विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। 31 दिसंबर (नववर्ष की पूर्व संध्या) और 1 जनवरी 2026 को नोएडा के प्रमुख मॉल, मार्केट और हाई-फुटफॉल जोन में भीड़ को देखते हुए पार्किंग मैनेमेंट, यातायात नियंत्रण और डायवर्जन लागू किए जाएंगे, ताकि जाम और अव्यवस्था से बचा जा सके। डीसीपी ट्रैफिक प्रवीण रंजन सिंह ने नोएडा के लोगों से अपील की है कि दोपहिया या चारपहिया से निकलने से पहले रूट प्लान और डायवर्जन की जानकारी जरूर लें और अनावश्यक रूप से भीड़ वाले इलाकों में निजी वाहन लेकर जाने से बचें। यातायात से जुड़ी किसी भी समस्या या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि एम्बुलेंस, फायर सर्विस और अन्य आपातकालीन सेवाओं पर ये प्रतिबंध लागू नहीं होंगे इन वाहनों की आवाजाही पूरी तरह सुचारू रखी जाएगी।
कौन से कट बंद रहेंगे?
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को देखते हुए नोएडा का सबसे व्यस्त हॉटस्पॉटसेक्टर-18 मार्केट बुधवार दोपहर 2 बजे से रात तक खास ट्रैफिक डायवर्जन के तहत चलेगा। भीड़ और जाम को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने साफ किया है कि सेक्टर-18 आने वाले वाहन चालक अपनी गाड़ी सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग में ही खड़ी करेंगे और इसके बाद पैदल/ई-रिक्शा/पब्लिक ट्रांसपोर्ट से अपने गंतव्य तक जाएंगे। मल्टीलेवल पार्किंग तक पहुंचने के लिए अट्टापीर चौक से आने वाले वाहन HDFC बैंक कट से प्रवेश कर सकेंगे, जबकि रेडिसन तिराहा से भी पार्किंग की ओर आवाजाही चालू रहेगी। वहीं बाहर निकलने के लिए सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के नीचे वाला कट, मोजेक होटल के पास मौजूद दोनों कट और सेक्टर-18 बिजलीघर तिराहा को निकास रूट के तौर पर खुला रखा जाएगा। जाम की आशंका वाले प्वाइंट्स पर मार्केट में सीधी एंट्री रोक दी गई है। गुरुद्वारा सेक्टर-18 के आगे एफओबी से पहले और बाद के कट, मेट्रो सेक्टर-18 के नीचे से मार्केट की ओर जाने वाला मार्ग, और मोजेक होटल के पास के कट प्रवेश के लिए बंद रहेंगे। इसके अलावा सोमदत्त टावर–टॉय खजाना/हल्दीराम चौराहा से चाइना कट की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा और बिजलीघर तिराहा से सेक्टर-18 की ओर भी ट्रैफिक रोकने की व्यवस्था रहेगी। जरूरत पड़ने पर पुलिस सेक्टर-17/18 नलकूप तिराहा से नर्सरी तिराहा की ओर आने-जाने को भी अस्थायी रूप से नियंत्रित कर सकती है। साथ ही, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने नर्सरी तिराहा–अट्टा चौक, मेट्रो सेक्टर-18 की ओर और मेट्रो सेक्टर-18 से अट्टापीर की ओर जाने वाले मार्ग को नो-पार्किंग जोन घोषित किया है यहां वाहन खड़ा मिला तो सीधा ई-चालान कटेगा। मॉल बेल्ट में भी नियम सख्त हैं: DLF मॉल (सेक्टर-18) के बाहर सड़क पर पार्किंग पर कार्रवाई होगी, वाहन केवल अंदर की पार्किंग में ही लगेंगे। GIP गार्डन गैलेरिया जाने वाले वाहन सेक्टर-37 साइड से आकर मॉल की इन-बिल्ट पार्किंग में जाएंगे, बाहर नो-पार्किंग में वाहन मिलने पर चालान/टाईंग तय है। लॉजिक्स सिटी सेंटर के सामने दबाव बढ़ने पर ट्रैफिक को लॉजिक्स तिराहा से सेक्टर-31/25 चौक की ओर डायवर्ट किया जा सकता है, जबकि स्काई वन और स्टर्लिंग मॉल के आसपास भीड़ बढ़ने पर हाजीपुर चौक और लोटस ब्लू वर्ड तिराहा से डायवर्जन लागू होगा। इसी तरह गुलशन मॉल (सेक्टर-135) और एडवान्ट नेविस बिजनेस पार्क (सेक्टर-137) के बाहर नो-पार्किंग में वाहन मिलने पर ई-चालान/टाईंग/प्रवर्तन की कार्रवाई की जाएगी।
पीक आवर्स में वैकल्पिक रूट अपनाएं
न्यू ईयर ईव और 1 जनवरी को नोएडा–ग्रेटर नोएडा बॉर्डर का सबसे संवेदनशील प्वाइंट किसान चौक (गौर सिटी मॉल चौक) रहेगा। भीड़ और जाम की स्थिति बनने पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने पहले से वैकल्पिक रूट तय कर दिए हैं, ताकि उत्सव के बीच शहर की रफ्तार थम न जाए। ट्रैफिक प्लान के तहत नोएडा से गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन मॉडल टाउन या छिजारसी मार्ग का इस्तेमाल करेंगे। वहीं नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वालों को पर्थला गोलचक्कर से दाहिने मुड़कर सोरखा–बिसरख हनुमान मंदिर होते हुए आगे बढ़ना होगा। तिलपता से किसान चौक की तरफ आने वाला ट्रैफिक डी पार्क चौकी से चौगानपुर गोलचक्कर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह गाजियाबाद से नोएडा आने वाले वाहन शाहबेरी या ताज हाईवे की जगह छिजारसी या मॉडल टाउन सेक्टर-62 होकर शहर में प्रवेश करेंगे। जबकि ग्रेटर नोएडा से पर्थला/किसान चौक की ओर आने वालों को बिसरख हनुमान मंदिर से बाएं मुड़कर सोरखा–पर्थला रूट अपनाने की सलाह दी गई है। उधर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और आसपास के मॉल जोन में भी पार्किंग को लेकर सख्ती रहेगी। जगतफार्म मार्केट में वाहन केवल निर्धारित पार्किंग में ही खड़े किए जाएंगे सड़क पर पार्किंग मिली तो प्रवर्तन या सीज की कार्रवाई होगी। ग्राण्ड वेनिस मॉल आने वाले वाहन मॉल की पार्किंग में ही लगेंगे, बाहर नो-पार्किंग में वाहन मिलने पर ई-चालान/टाईंग तय है। परी चौक और आसपास अंसल व वेनिस मॉल की पार्किंग का उपयोग अनिवार्य रहेगा, जबकि अंसल मॉल जाने वाले वाहन सर्विस रोड से ही प्रवेश करेंगे। ट्रैफिक दबाव बढ़ने की स्थिति में पुलिस अल्फा गोलचक्कर और P-3 गोलचक्कर से वाहनों को डायवर्ट कर स्थिति संभालेगी।
एलिवेटेड रूट से सेक्टर-18 की ओर मॉल-वाहक वाहनों पर रोक
न्यू ईयर ईव पर नोएडा में ट्रैफिक दबाव को देखते हुए पुलिस ने सेक्टर-60 से एलिवेटेड रोड होकर सेक्टर-18 की तरफ आने वाले वाहनों पर खास प्रतिबंध लगाया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर 2025 को शाम 3:00 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक इस रूट पर भारी, मध्यम और हल्के मॉल में सामान ढोने वाले (मॉल-वाहक) वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। उद्देश्य साफ है सेक्टर-18 की ओर बढ़ती भीड़ के बीच एलिवेटेड रोड पर जाम न लगे और नोएडा की इमरजेंसी मूवमेंट व पब्लिक ट्रैफिक सुचारू बना रहे। ऐसे वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे तय समय में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि किसी तरह की असुविधा और कार्रवाई से बचा जा सके।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की अपील
नोएडा में न्यू ईयर नाइट को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने साफ अपील की है कि जाम और अव्यवस्था से बचने के लिए वाहन चालक सार्वजनिक सड़कों पर गाड़ी खड़ी करने से बचें और केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही इस्तेमाल करें। सड़क किनारे पार्किंग न सिर्फ ट्रैफिक को रोकती है, बल्कि मौके पर ई-चालान/टाईंग जैसी कार्रवाई भी हो सकती है। किसी भी तरह की यातायात समस्या या मार्गदर्शन के लिए नागरिक ट्रैफिक हेल्पलाइन 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस की सलाह है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान समय पर निकलें, वैकल्पिक रूट अपनाएं और नोएडा की रफ्तार बनाए रखने में सहयोग करें। Noida News












