फरवरी से तेज होगी नोएडा की कनेक्टिविटी, इंटरसिटी रूटों पर बढ़ेंगी बस सेवाएं

इसका सीधा फायदा यह होगा कि सुबह-शाम की भीड़ घटेगी, बस मिलने में होने वाला लंबा इंतजार कम होगा, और नोएडा से मेरठ-बुलंदशहर जाने वाले यात्रियों को ज्यादा नियमित व सुविधाजनक सेवा मिल सकेगी।

नोएडा से NCR इंटरसिटी कनेक्टिविटी को मिलेगा बूस्ट
नोएडा से NCR इंटरसिटी कनेक्टिविटी को मिलेगा बूस्ट
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar16 Jan 2026 10:00 AM
bookmark

Noida News : नोएडा के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। नोएडा डिपो से मेरठ, बुलंदशहर समेत आसपास के कई शहरों की ओर चलने वाली बस सेवाओं में फेरों (ट्रिप्स) की संख्या बढ़ाई जा रही है। यह बदलाव फरवरी के पहले सप्ताह से लागू होने की तैयारी में है। परिवहन विभाग का फोकस उन रूटों पर है, जहां नोएडा और एनसीआर से रोजाना बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही रहती है और भीड़ के चलते समय पर बस मिलना मुश्किल हो जाता है। बताया जा रहा है कि नोएडा डिपो में फिलहाल 188 बसें तैनात हैं, जिनमें साधारण और सीएनजी बसें शामिल हैं। इन बसों के जरिए नोएडा से आगरा, मथुरा, एटा, कासगंज, बदायूं, हाथरस, कालागढ़, शिकोहाबाद, बिजनौर, लखनऊ, बरेली, हरिद्वार, कोटद्वार, देहरादून और मेरठ जैसे प्रमुख शहरों के लिए नियमित सेवाएं संचालित होती हैं। कई बसें कौशांबी (गाजियाबाद) डिपो से यात्रियों को लेकर आगे अपने रूट पर रवाना होती हैं, जिससे नोएडा के यात्रियों को भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है।

मेरठ-बुलंदशहर रूट पर सबसे ज्यादा असर

परिवहन विभाग की मानें तो नोएडा डिपो से मेरठ रूट पर फिलहाल 24 बसें नियमित रूप से चल रही हैं, जबकि करीब 20 अन्य रूटों की बसें भी मेरठ तक पहुंचती हैं। दूसरी ओर, बुलंदशहर के लिए अभी 12 बसें संचालित हैं। लेकिन यात्रियों की बढ़ती संख्या और पीक आवर्स में बढ़ते दबाव को देखते हुए विभाग अब इन्हीं प्रमुख रूटों पर फेरों (ट्रिप्स) में इजाफा करने जा रहा है। इसका सीधा फायदा यह होगा कि सुबह-शाम की भीड़ घटेगी, बस मिलने में होने वाला लंबा इंतजार कम होगा, और नोएडा से मेरठ-बुलंदशहर जाने वाले यात्रियों को ज्यादा नियमित व सुविधाजनक सेवा मिल सकेगी।

फरवरी से लागू होगा नया प्लान

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार के मुताबिक नोएडा डिपो की बसों से प्रतिदिन औसतन 29 से 30 हजार यात्री सफर कर रहे हैं। गर्मी के मौसम में यात्रियों की संख्या और बढ़ने की संभावना रहती है। यही वजह है कि इस बार पहले से तैयारी करते हुए फेरों में इजाफा किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि नोएडा से पड़ोसी शहरों की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या में हर साल बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जरूरत के हिसाब से पहले भी बसों के चक्कर बढ़ाए जाते रहे हैं और अतिरिक्त बसें जोड़ी जाती रही हैं। इस बार नोएडा को केंद्र में रखते हुए रूट मैनेजमेंट को और मजबूत किया जाएगा, ताकि मेरठ-बुलंदशहर समेत अन्य जिलों के यात्रियों को ज्यादा सुविधाजनक और नियमित बस सेवा मिल सके। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा प्राधिकरण की तैयारी पूरी, भंगेल–सलारपुर मार्ग जल्द होगा सुचारु

मार्ग बंद होने के कारण लोगों को कई किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा था। इसका असर एक तरफ आम यात्रियों की परेशानी के रूप में सामने आया, तो दूसरी तरफ स्थानीय व्यापारियों को सीधा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।

भंगेल–सलारपुर मार्ग
भंगेल–सलारपुर मार्ग
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar16 Jan 2026 09:38 AM
bookmark

Noida News : नोएडा के सबसे व्यस्त ग्रामीण कॉरिडोर भंगेल–सलारपुर मार्ग पर लंबे समय से बनी ट्रैफिक अव्यवस्था अब खत्म होने की ओर है। नोएडा प्राधिकरण ने एलिवेटेड रोड से जुड़ी साइड रोड को दुरुस्त कर दोबारा खोलने की तैयारी तेज कर दी है। इससे एनएसईजेड, भंगेल, सलारपुर और आसपास के सेक्टरों की ओर रोजाना होने वाली आवाजाही को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह के निर्देश पर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। प्राधिकरण के उपमहाप्रबंधक (सिविल) विजय कुमार रावल एनएसईजेड से भंगेल जाने वाले मार्ग पर पहुंचे, जहां व्यापारियों और ग्रामीणों ने सड़क बंद होने से हो रही दिक्कतों, बढ़ते जाम और कारोबार पर असर की बात सामने रखी।

नोएडा प्राधिकरण ने कसा शिकंजा

निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि एलिवेटेड रोड की साइड रोड को एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त करके यातायात के लिए खोल दिया जाए। इस काम की जिम्मेदारी वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप साहू को सौंपी गई है। साथ ही सड़क को सुरक्षित और व्यवस्थित रखने के लिए दोनों तरफ हाइट बैरियर लगाने तथा दिशा-निर्देश वाले संकेतक बोर्ड स्थापित करने की योजना भी तैयार की गई है, ताकि भारी वाहनों की अनियंत्रित एंट्री रोकी जा सके और ट्रैफिक फ्लो बना रहे। नोएडा प्राधिकरण ने यह भी तय किया है कि मार्ग सुचारु रूप से शुरू कराने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय किया जाएगा। शुरुआती दिनों में जरूरत के मुताबिक पुलिसकर्मियों की तैनाती कर जाम की स्थिति पर नियंत्रण रखा जाएगा, जिससे सड़क खुलते ही ट्रैफिक दोबारा न उलझे। दरअसल, भंगेल–सलारपुर मार्केट नोएडा की सबसे बड़ी ग्रामीण मार्केट मानी जाती है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग खरीदारी और कामकाज के लिए आते-जाते हैं। मार्ग बंद होने के कारण लोगों को कई किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा था। इसका असर एक तरफ आम यात्रियों की परेशानी के रूप में सामने आया, तो दूसरी तरफ स्थानीय व्यापारियों को सीधा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।

स्थानीय संगठनों ने उठाई आवाज

निरीक्षण के दौरान भंगेल आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संदीप त्यागी, नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर, महासचिव पुनीत राणा, मोबाइल स्टोर एसोसिएशन से अमित चौहान सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने मांग की कि नोएडा में इस अहम मार्ग का काम तय समयसीमा में पूरा हो और स्थायी ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाए, ताकि भंगेल–सलारपुर रूट पर जाम की समस्या बार-बार वापस न लौटे। Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसे: GL बजाज के MBA छात्र समेत दो लोग घायल

इन घटनाओं में GL बजाज कॉलेज में MBA कर रहे एक छात्र समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मामलों में परिजनों की शिकायत पर संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दो सड़क हादसे
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दो सड़क हादसे
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar15 Jan 2026 04:17 PM
bookmark

Noida News : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में हुए दो सड़क हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही भरी ड्राइविंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन घटनाओं में GL बजाज कॉलेज में MBA कर रहे एक छात्र समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मामलों में परिजनों की शिकायत पर संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

छात्र की हालत नाजुक

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से रामपुर जिले के ज्वालानगर क्षेत्र के रहने वाले वीरपाल ने थाना बीटा-2 में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा लवनीत (नवनीत) ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 सेक्टर में किराये पर रहकर GL बजाज कॉलेज से MBA की पढ़ाई कर रहा है। शिकायत के अनुसार, 12 जनवरी की शाम लवनीत डेल्टा-1 से अल्फा-2 मार्केट की ओर जा रहा था। इसी दौरान गेट नंबर-7 के सामने पीछे से तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मी और स्थानीय लोगों ने मदद कर उसे पहले ग्रीन सिटी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और वाहन नंबर के जरिए आरोपी की पहचान की जा रही है।

नोएडा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

दूसरी घटना नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र से सामने आई है। खोड़ा कॉलोनी निवासी दीपक गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 12 जनवरी को उनका भतीजा सश्रम गुप्ता किसी काम से गिझोड़ गांव गया था। सुबह के वक्त वह बाइक से घर लौट रहा था, तभी नोएडा के सेक्टर-57 रेड लाइट के पास तेज गति से आ रही बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घायल युवक की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बस चालक की तलाश की जा रही है। Noida News

संबंधित खबरें