Thursday, 26 December 2024

जीना चाहते हैं सुकून के चंद लम्हें, नोएडा शहर की तरफ रुख मोड लें

Noida Tourist Places : नोएडा को औद्योगिक नगरी (Industrial City) कहा जाता है। नोएडा में खाने और रहने के अलावा…

जीना चाहते हैं सुकून के चंद लम्हें, नोएडा शहर की तरफ रुख मोड लें

Noida Tourist Places : नोएडा को औद्योगिक नगरी (Industrial City) कहा जाता है। नोएडा में खाने और रहने के अलावा घूमने के लिए भी काफी अच्छी-अच्छी जगह है। नोएडा शहर में आप अपने पार्टनर सहित अपने परिवार के साथ भी कई जगहों पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। यदि आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको एक बार नोएडा शहर जरूर घूमना चाहिए।

वर्ल्ड्स ऑफ वंडर वाटर पार्क (Worlds of Wonder Water Park)

अगर आपको राइडिंग करने का बेहद शौक है तो आपको नोएडा के सेक्टर- 38A  में स्थित वर्ल्ड्स ऑफ वंडर वाटर पार्क (Worlds of Wonder Water Park) को  जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। क्योंकि यहां पर एक से बढ़ कर एक बेहतरीन राइड्स हैं। नोएडा (Noida) के इस वाटर पार्क में आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ भी सैर करने जा सकते हैं। नोएडा के वर्ल्ड्स ऑफ वंडर वाटर पार्क को नोएडा एम्यूजमेंट पार्क (Noida Amusement Park) भी कहा जाता है। नोएडा के इस वाटर पार्क में बच्चों का खूब क्रेज है।

नजदीकी मेट्रो स्टेशन- सेक्टर 18

खुलने का समय- सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक

ब्रह्मपुत्र मार्केट (Brahmaputra Market)

ज्यादातर महिलाओं को घूमने और शॉपिंग करने का बेहद शौक होता है। ऐसे में आपके लिए नोएडा का ब्रह्मपुत्र मार्केट (बीपी) एकदम बढ़िया ऑप्शन रहेगा। ब्रह्मपुत्र मार्केट (Noida Brahmaputra Market) एक स्ट्रीट मार्केट है जो कि नोएडा के सेक्टर-29 में बसा हुआ है। यह मार्केट फूडी लोगों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। शाम होते ही ब्रह्मपुत्र मार्केट में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। खाने-पीने के अलावा आप ब्रह्मपुत्र बाजार से हर तरह के कपड़े और किताबें भी खरीद सकते हैं।

नजदीकी मेट्रो स्टेशन-  गोल्फ कोर्स

खुलने का समय- सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक

बॉटेनिकल गार्डन (Botanical Garden)

यदि आप प्रकृति को बेहद करीब से जानना चाहते हैं तो आपको नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन (Noida Botanical Garden) की तरफ अपना रुख मोड़ना चाहिए। यहां आप अलग-अलग तरह के फूल, पत्तियों और तरह-तरह के पौधों से रुबरू हो पाएंगे। अगर आपको किसी शांति भरे जगह की तलाश है तो आपके लिए बॉटेनिकल गार्डन बेस्ट रहेगा। नोएडा का बॉटेनिकल गार्डन बेहद आकर्षित जगह है। जहां हर शाम लोग प्रकृति से मुलाकात करते हैं। बसंत के मौसम में बॉटनिकल गार्डन में प्रकृति पर एक अलग ही सुरूर छाया रहता है। आप पेड़ों के बीच से छन कर आ रही हल्की धूप और ठंडी-ठंडी हवाओं के साथ बॉटनिकल गार्डन की खूबसूरत प्रकृति में खोकर इस थकावट भरे जिन्दगी से सुकून का एहसास ले सकते हैं।

नजदीकी मेट्रो स्टेशन- बॉटेनिकल गार्डन

खुलने का समय- सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक

डीएलएफ मॉल (DLF Mall)

नोएडा का मशहूर डीएलएफ मॉल (Noida DLF Mall) की गिनती भारत के सबसे बड़े मॉल में की जाती है। डीएलएफ मॉल नोएडा शहर के सेक्टर-18 में बसा हुआ है। डीएलएफ मॉल में आप हर तरह की शॉपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा मॉल के अंदर किड्स जोन, सिनेमा, कैफे, फूड कोर्ट और रेस ट्रैक एट्रियम भी बना हुआ है जो डीएलएफ मॉल की शान बढ़ाता है।

नजदीकी मेट्रो स्टेशन-सेक्टर 18

खुलने का समय- सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक

राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल और ग्रीन गार्डन (Rashtriya Dalit Prerna Sthal & Green Garden)

नोएडा का सबसे लोकप्रिय स्मारक में गिना जाने वाला राष्ट्रीय दलित प्रेरणा (Rashtriya Dalit Prerna Sthal & Green Garden) स्थल नोएडा के सेक्टर-95 में स्थित है। यह स्मारक 82 एकड़ से अधिक क्षेत्र को कवर करता है। राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल और ग्रीन गार्डन को करीब 685 करोड़ के बजट पर बनाया गया था। आप नोएडा (Noida) के इस गार्डन में डॉ.भीमराव अम्बेडकर, कांशीराम, और मायावती के अलावा कई प्रमुख दलित हस्तियों की प्रतिमाएं को बेहद करीब देख  सकते हैं। अगर आप वीकेंड में किसी खास जगह की तलाश कर रहे हैं और वीडियो बनाने के बेहद शौकीन हैं तो आपको नोएडा के राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल और ग्रीन गार्डन को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। नोएडा के इस गार्डन की एंट्री फीस मात्र 10 रुपये है।

नजदीकी मेट्रो स्टेशन-बॉटेनिकल गार्डन

खुलने का समय- सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक

इस रेस्टोरेंट में खाना परोसते हैं रोबोट, लोगों से करते है बातें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post