Monday, 17 February 2025

नोएडा में आज कई रास्तों पर रहेगा रुट डायवर्जन, यहां जानें पूरी डिटेल्स

Noida Traffic Alert / नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में आज यानि मंगलवार को नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने नोएडा की…

नोएडा में आज कई रास्तों पर रहेगा रुट डायवर्जन, यहां जानें पूरी डिटेल्स

Noida Traffic Alert / नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में आज यानि मंगलवार को नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने नोएडा की कई सड़कों पर रुट डायवर्ट किया है। यदि आज आप कहीं भी जाने के लिए निकल रहे हैं तो यह खबर जरुर पढ़ लें। क्योंकि नोएडा में सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक यातायात में बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था नोएडावासियों को जाम की समस्या से बचाने के लिए की गई है।

Noida Traffic Alert Today

आपको बता दें कि मंगलवार को नोएडा के किसानों ने नोएडा के नोएडा के सेक्टर 24, एनटीपीसी समेत विभिन्न स्थानों पर धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। किसान बड़ी संख्या में नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए धरना स्थल पर पहुंचेंगे। किसानों के प्रस्तावित प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने शहर के कई प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्ट किया है।

कहां किया गया रुट डायवर्जन

सेक्टर-60 से एलिवेटेड के नीचे आकर निठारी की ओर जाने वाला यातायात गिझौड़ चौक से बाएं मुड़कर होशियारपुर तिराहा होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।

सेक्टर-60 से एलिवेटेड के नीचे आकर सेक्टर-12, सेक्टर-20, सेक्टर-22 आदि की ओर जाने वाला यातायात गिझौड़ चौक से दाएं मुड़कर सेक्टर-57 चौक होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।

सेक्टर-18 से एलिवेटेड के नीचे आकर सेक्टर-54, सेक्टर-57, सेक्टर-58, सेक्टर-60 आदि की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-31-25 चौक से बाएं मुड़कर मोदी माल चौक होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।

सेक्टर-18 से एलिवेटेड के नीचे आकर सेक्टर-52, सेक्टर-53, सेक्टर-54, सेक्टर-60 आदि की ओर जानेवाला यातायात सेक्टर-31-25 चौक से दाएं मुड़कर लाजिक्स माल होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।

एडोब चौक से एनटीपीसी सिटी सेन्टर की ओर जाने वाला यातायात मोदी मॉल चौक होकर सेक्टर-31-25 से गंतव्य की ओर जा सकेगा।

चिल्ला बॉर्डर से सेक्टर 15ए, 16, 18, 37 एवं ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से सेक्टर-15 गोलचक्कर की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को जा सकेगा।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल पर यातायात दबाव होने की स्थिति में महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 की ओर यातायात का डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात सेक्टर-37 से अटटा पीर चौक, रजनीगंधा चौक, सैक्टर-15 गोलचक्कर चौक से गन्तव्य को जा सकेगा।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर-4 पर यातायात दबाव होने की स्थिति में फिल्म सिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर 18 की ओर यातायात का डाईवर्ट किया जाएगा। यह यातायात सेक्टर 18 से रजनीगंधा चौक, सेक्टर 15 गोलचक्कर चौक अथवा सेक्टर 18 अण्डरपास से एलिवेटेड होकर गन्तव्य को जा सकेगा।

यातायात पुलिस ने सलाह दी है कि इस कारण लोगों को असुविधा हो सकती है। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं। असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

नोएडा में कोहरा ही कोहरा, जनजीवन अस्त व्यस्त; जानें आज के मौसम का हाल

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post