Noida News : नोएडा से महिला की मौत होने के 5 महीने बाद जालसाजी से उसके नाम पर पर्सनल लोन स्वीकृत किए जाने का अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। मृतका के पति का आरोप है कि एक व्यक्ति एवं बैंक कर्मियों ने मिली भगत कर उसकी पत्नी के खाते को खाली कर दिया। पीड़ित ने आरोपी व HDFC बैंक कर्मियों के खिलाफ थाना 126 में मुकदमा दर्ज कराया है।
सैलरी के लिए HDFC में खुलवाया था खाता
ग्राम वाजिदपुर निवासी रिंकू चौहान ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2015 में उसकी शादी अनु चौहान के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही उसकी पत्नी अनु सेक्टर 168 स्थित एक स्कूल में अध्यापिका के रूप में कार्य करने लगी। कुछ महीनो बाद स्कूल के कहने पर अनु चौहान ने सैलरी के लिए एचडीएफसी बैंक में अपना खाता खुलवा लिया। एक अप्रैल 2019 को अनु चौहान का आकस्मिक निधन हो गया। उस समय उसके खाते में 416674 रुपए थे। 15 अप्रैल को स्कूल से वेतन आने के बाद खाते का बैलेंस 439624 हो गया। रिंकू चौहान के मुताबिक 28 जुलाई 2019 में उसने ATM के द्वारा अपनी पत्नी के खाते से 31000 रुपए निकाल लिए। इस दौरान उसे पता चला कि 20 अगस्त को अर्जुन चंद्र सिंह द्वारा चेक से उसकी पत्नी के खाते से 275000 जालसाजी करके निकल गए हैं।
सेविंग अकाउंट हुआ खाली
3 सितंबर को उसकी पत्नी के खाते पर 291902 रुपए का पर्सनल लोन सेक्शन कर दिया गया। रिंकू चौहान के मुताबिक उसकी पत्नी की मौत के बावजूद भी उसके नाम पर मिली भगत से लोन पास कर दिया गया। इसके बाद उसकी पत्नी अनु का सारा सेविंग अकाउंट खाली हो गया। उन्हें इस बात की जानकारी पर्सनल लोन की किस्त की अदायगी के लिए आए लेटर से पता चली। इसके बाद उन्होंने बैंक में जाकर पूछताछ की तो बैंककर्मी उन्हें टरकाते रहे। मार्च 2020 में कोविड-19 की महामारी की वजह से लॉकडाउन हो गया। जैसे ही लॉकडाउन खुला तो उन्होंने फिर बैंक के चक्कर लगाने शुरू कर दिए लेकिन बैंक कर्मियों ने उन्हें कोई ठोस जानकारी नहीं दी। रिंकू चौहान के मुताबिक उसकी पत्नी की मौत के 5 महीने बाद बैंक कर्मियों की साजिश के तहत लोन सेक्शन कर उसके खाते को खाली कर दिया गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अर्जुन चंद्र सिंह व HDFC बैंक कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है। Noida News
LLB स्टूडेंट की मौत मामले में आया नया मोड़, वजह है गर्लफ्रेंड या फिर कोई और?
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।